पशुधन योजना में गड़बड़ी, कई लाभुकों को नहीं मिली गाय

चास प्रखंड के मिर्धा पंचायत में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की चास बीस सूत्री समिति ने की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:54 AM

प्रतिनिधि, चास.

चास प्रखंड कार्यालय में 10 जुलाई को आयोजित प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की जांच करने के लिए प्रखंड स्तरीय जांच समिति बनाने का प्रस्ताव लिया गया था. शुक्रवार को चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने गठित जांच कमेटी के साथ बुधवार को चास प्रखंड के मिर्धा पंचायत के विभिन्न गांवों में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की जांच की. मौके अध्यक्ष श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत गाय लेने वाले लाभुकों से पूछताछ की. कहा कि विभाग द्वारा आदिवासियों और दिव्यांगों को योजना की पूरी जानकारी नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि लाभुक के गायों को विभाग की मिलीभगत से कुछ दलाल किस्म के लोगों ने अपने रख लिया है या पैसा लेकर दूसरे को बेच दिया है. इस गड़बड़ी में लाभुक चयन समिति से जुड़े जनप्रतिनिधियों की भी मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है. कई लाभुक ने कहा कि अभी तक गाय नहीं मिली है. पूरी तरह जांच के बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, बीस सूत्री सदस्य सुशील झा, अजीत सिंह चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version