छात्र की मध्याह्न भोजन की थाली में मिली छिपकली, अभिभावकों ने किया हंगामा
चंदनकियारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमुलकुड़ी का मामला, एक की तबीयत बिगड़ी, 50 छात्रों को जांच के लिए भेजा गया अस्पताल, मेडिकल की टीम ने विद्यालय पहुंचकर की जांच
चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के दामुडीह पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमुलकुड़ी में बुधवार को मध्याह्न भोजन के दौरान एक छात्र के खाने की थाली में छिपकली मिलने का मामला सामना आया है. जानकारी के अनुसार विद्यालय के कक्षा छह में पढ़ने वाले छात्र संजय माजी के खाने की थाली में छिपकली थी. छात्र ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी. प्रधानाध्यापक मनोज कुमार बेसरा ने छात्र से खाना की थाली को देखना चाहा, जिसपर छात्र ने खाने को फेंक देने की बात कही. इसके बाद प्रधानाध्यापक ने बगल में खाना खाने बैठे कक्षा सात के छात्र राहुल माजी से पूछा, तो उसने थाली में छिपकली होने की बात को सही बताया. वहीं विद्यालय के कक्षा दो में पढ़ने वाले पिंटू कुमार माजी का तबीयत बिगड़ गयी, जिसे चंदनकियारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद विद्यार्थियों ने इसकी सूचना अपने अभिभावकों दी. अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. विद्यालय ने इसकी सूचना बीइइओ कार्यालय, चंदनकियारी और पुलिस को दी. सूचना पर बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार समेत प्रमुख निवारण सिंह चौधरी भी विद्यालय पंहुचे. अभिभावकों की मांग पर सुरक्षा के लिए 50 छात्रों को जांच के लिए भेजा गया. साथ ही एक मेडिकल टीम को भी वहां बुलाया गया. खबर लिखे जाने तक सभी छात्रों की स्थिति सामान्य है. कोट:- चंदनकियारी के सिमुलकुड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक छात्र के मध्याह्न भोजन की थाली में छिपकली मिलने की सूचना के बाद बीइइओ कार्यालय से पदाधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया था. जांचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है. सुभाष प्रसाद, प्रभारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कई बच्चे पेड़ के नीचे खाना खा रहे थे. जिस बच्चे ने अपनी थाली में छिपकली होने की शिकायत की, उसने बिना थाली को दिखाये खाना को फेंक दिया. हालांकि उसके बगल में बैठे बच्चे ने छिपकिली की पुष्टि की. बच्चों की जांच चल रही है. मनोज कुमार बेसरा, प्रधानाध्यापक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है