बोकारो विधानसभा क्षेत्र के आठ मतदान केंद्र का स्थल बदलेगा : डीइओ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:16 PM

बोकारो. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के साथ बैठक की. मतदान केंद्रों के भवन या स्थल परिवर्तन प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर सहमति व संचालित मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर चर्चा हुई. डीइओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित है. इस क्रम में बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आठ मतदान केंद्रों के भवन या स्थल परिवर्तन को लेकर सहमति प्राप्त की गयी. इसमें मतदान केंद्र संख्या 371 से 373 व 377 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाउरी टोला क्रमशः कमरा नंबर 1,2,3 एवं 04 को नये मतदान केंद्र नव प्राथमिक विद्यालय उर्दू सुलतान नगर चास क्रमशः कमरा नंबर 1,2,3 एवं 04 में करने की सहमति बनी. वहीं, मतदान केंद्र संख्या 254 इमामुल हई खां लाॅ कालेज सेक्टर 06, कमरा 03 को नये मतदान केंद्र मालती लग्जरिया सिटी बोकारो में करने, मतदान केंद्र संख्या 357 उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीरा चास कमरा नंबर 03 को नये मतदान केंद्र आशियाना गार्डेन फेज 4 चीराचास में करने, मतदान केंद्र संख्या 550 एवं 551 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतुलिया कमरा नंबर 03 एवं 04 को नया मतदान केंद्र कार्यालय सामुदायिक भवन तेतुलिया कमरा नंबर 01 एवं 02 में करने का सहमति ली गयी. उक्त प्रस्ताव को अनुमोदन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग को भेजने का निर्णय लिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभास दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शालिनी खलखो समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी एवं अन्य के प्रतिनिधि, निर्वाचन शाखा के कर्मी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version