मांगों को लोको पायलटों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन
रेलवे बोर्ड के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं लोको शेड के अधिकारी
चंदनकियारी.
दक्षिण पूर्व रेलवे ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को लोको पायलटों ने कई मांगों को लेकर आद्रा मंडल के डीजल लोको शेड इस्पात नगर बोकारो में मुंडी गरम कार्यक्रम के तहत धरना-प्रदर्शन किया. लोको पायलटों की मुख्य मांगों में लोको में एसी की व्यवस्था करना, लोको में शौचालय, टूल बॉक्स व फॉग डिवाइस का व्यवस्था के अलावा लोको से सीसीटीवी कैमरा हटाने की मांग शामिल हैं. धरना कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता अलरसा दपू रेलवे के जोनल महासचिव एसपी सिंह ने कहा अधिकारी एसी कमरे में बैठते हैं, जबकि लोको पायलट 56 डिग्री तापमान पर बैठ कर ड्यूटी करते हैं, उसका निगरानी करते हैं. यह मानवता के विरुद्ध है. रेलवे बोर्ड ने सभी लोको में एसी, टूल बॉक्स और शौचालय समेत अन्य व्यवस्था व्यवस्था मुहैया करने का आदेश जारी किया है. वहीं लोको शेड के अधिकारी रेलवे बोर्ड के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अलरसा संगठन रेलवे अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ अखिल भारतीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. कार्यक्रम का नेतृत्व जी गोस्वामी ने किया. धरना कार्यक्रम को अलरसा के पंकज कुमार,अर्जुन कुमार, एसके भारती, गोबिंद कुमार समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है