संडे बाजार में लोहड़ी मनाती सिख महिलाएं. Bokaro News :बेरमो सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह के संडे बाजार स्थित आवासीय परिसर में गुरुवार को लोहड़ी धूमधाम से मनायी गयी. इसमें संडे बाजार व आसपास के सिख समाज के महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. इस दौरान लकड़ी व उपले के घेरे को जलाकर महिलाओं व युवतियों ने चक्कर लगाया. परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. गुरमीत सिंह ने कहा कि लोहड़ी में नयी फसल का पहला भोग अग्नि को लगाया जाता है. मौके पर जिप सदस्य टीनू सिंह, देवतानंद दुबे, मनीद्र पाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, तरसेम सिंह, लाल सिंह, सरदूल सिंह, बक्शी सिंह, तरसेम सिंह छोटा, सुरेंद्र सिंह, कमल सिंह, राजा सिंह, जगजीत सिंह, परमजीत सिंह, शिव प्रकाश पांडे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है