23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम रखें जारी, बोकारो में बोले भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार गुरुवार को बोकारो पहुंचे. उन्होंने समीक्षा के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने का निर्देश दिया.

Lok Sabha Elections 2024: बोकारो-भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार गुरुवार को बोकारो पहुंचे. लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग के माध्यम से किए गए कार्य व आगे की योजना की समीक्षा की. इस संदर्भ में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सचिव संतोष कुमार ने की. संतोष कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए बेहतर कार्य हो रहा है, इसे आगे भी जारी रखना है. उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का मतदान दिवस के दिन टर्न आउट हो. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर आयोग की ओर से क्या-क्या व्यवस्था की गयी है, इसकी जानकारी मतदाताओं को होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को नोडल बनाकर उन्हें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय करने की बात कहीं. साथ ही ट्राइबल क्षेत्र में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जारी रखने का निर्देश दिया.

1755 बूथ जागरूकता समूह का हुआ है गठन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब तक किए गए कार्य व योजना की संक्षिप्त जानकारी दी. डीइओ श्रीमती जाधव ने बताया : जिला में 1755 बूथ जागरूकता समूह का गठन किया गया है. लगातार पॉकेट्स को चिन्हित कर जहां मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, वहां जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. स्कूल, कॉलेज, कौशल प्रशिक्षण केंद्र आदि में अध्ययनरत बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. पिछले दिनों बेरमो-फुसरो में सीसीएल के साथ बीएसएल द्वारा आयोजित बसंत महोत्सव में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गयी. 18 अप्रैल को इलेक्शन कार्निवल का भी भव्य आयोजन होना है. जिसमें सभी वर्ग के लोगों का जुटान होगा.

प्रेजेंटेशन के जरिये दी गयी कार्यक्रम की जानकारी
स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से भारत निर्वाचन आयोग के सचिव को मतदाता जागरूकता को लेकर किए गए कार्यक्रम व गतिविधियों के संबंध में बताया. श्री दत्ता ने कहा : अब तक 1051 कार्यक्रम व गतिविधि का आयोजन किया गया है. जिसमें शहरी मतदाताओं के बीच विभिन्न गतिविधि के माध्यम से मतदाता जागरूकता, रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बीच बैठक, मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च, इ- रिक्शा (टोटो) रैली, जागरूकता बैठक, विद्यालयों में कार्यक्रम, रैली, रंगोली-मेहंदी-चित्रकारी प्रतियोगिता, मतदाता प्रतिज्ञा, रात्रि चौपाल, विभिन्न माल, पेट्रोल पंप, सरकारी कार्यालय व संस्थान पर सेल्फी स्टैंड, हस्ताक्षर स्टैंड आदि का अधिष्ठापन, पीवीजीटी बहुल क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधि का आयोजन शामिल है. उन्होंने क्रमवार मतदान दिवस से पूर्व तक प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी. विभिन्न आडियो – विजुअल क्लिप दिखाकर हुए गतिविधि की जानकारी दी गई. मतदान केंद्र के लिए टेकनोलॉजी, सस्टेनेबिलिटी, स्पोर्ट्स, कल्चरल डाइवर्सिटी, हिस्टोरिकल हेरीटेज व महिला सशक्तिकरण आदि थीम को बताया. धन्यवाद ज्ञापन स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी सौरव भुवानिया ने किया.

ये थे मौजूद
मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, बेरमो एसडीओ अशोक कुमार, स्वीप कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी एनएस कुजूर, मनोज मंजित, प्रवीण कुमार, हेमलता बून, जगरनाथ लोहरा, शक्ति कुमार, अविनाश कुमार सिंह, प्रकाश रंजन, प्रियंका कुमारी, प्रदीप कुमार सिन्हा, अभय तिवारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें