फुसरो. फुसरो नगर परिषद क्षेत्र स्थित कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में सोमवार को प्रभात खबर ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोट करें, देश गढ़ें कार्यक्रम आयोजित किया. जागरूकता अभियान में विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षिका व छात्राओं ने भाग लेकर शत-प्रतिशत मतदान में अपना योगदान देने की शपथ ली. सभी ने एक स्वर में कहा कि वोट से ही देश के विकास की लंबी लकीर खींची जा सकती है. कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है. उसी प्रकार से एक अच्छे प्रत्याशी के लिए वोट करना हमारा दायित्व है, ताकि वैसा प्रत्याशी चुनाव जीत कर देश के विकास में अपना योगदान दे सके और क्षेत्र की जनता की आवाज उठा सके. कहा कि अपने वोट को कभी भी पैसे व किसी लोभ-लालच में बेचना नहीं चाहिए. इससे लोकतंत्र की गरिमा पर सवाल उठता है. किसी को भी अपना वोट अपने विवेक से देना चाहिए. आज के दिन हम सभी संकल्प लेते हैं कि पहले मतदान करेंगे, उसके बाद ही कोई और काम करेंगे.
मतदाता जागरूकता को ले निकाला कैंडल मार्च : चंद्रपुरा.
चंद्रपुरा प्रखंड सह अंचल प्रशासन ने सोमवार की शाम डीवीसी फुटबॉल मैदान से निमिया मोड़ मार्केट तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कैंडल मार्च निकाला. इसमें कर्मियों ने भाग लिया. नेतृत्व बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा कर रहे थे.‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर सोशल मीडिया कैंपेन’ को ले प्रखंड कार्यालय में बैठक : गोमिया.
प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बैठक हुई. इसमें पंचायत प्रतिनिधि, बीएलओ, कई विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ प्रदीप कुमार महतो ने बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सात मई को शाम 06 बजे से रात्रि 08 बजे के बीच सभी सोशल मीडिया हैंडल पर मैं भी इलेक्शन एंबेसडर सोशल मीडिया कैंपेन संचालित किया जाना है. अभियान को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाना है.मतदाता जागरूकता को ले कॉलेज में प्रतियोगिताओं का आयोजन : फुसरो.
लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत झब्बू सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज फुसरो में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. छात्राओं ने चुनाव संबंधी रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, कविता सहित कई प्रतियोगिता में शामिल होकर मतदान के लिए प्रेरित किया. मौके पर प्रो दीपा कुमारी, नोडल ऑफिसर सविता कच्छप, प्रो फरहा नाज, शिक्षिका रूबी घोषाल, विद्या कुमारी, सुनीता देवी, स्वीटी कुमारी, मंजू कुजूर, छात्रा सुहानी, खुशबू, चित्रा, शिवानी, कनक, प्रिंयका, मुस्कान, अंजली, सपना, सुमन, कुमकुम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है