17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : विद्युत प्रणालियों के लिए लंबे समय तक मिलेगी सुरक्षा, बढ़ेगी चालकता

Bokaro News : बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप के लिए उन्नत प्रणाली की रासायनिक अर्थिंग परियोजना का उद्घाटन

Bokaro News : पूरे बीएसएल टाउनशिप के लिए रासायनिक अर्थिंग परियोजना का उद्घाटन अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद ने शुक्रवार को किया. मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार, नगर सेवा विभाग के महा प्रबंधक-प्रभारी (विद्युत) राजुल हरकरनी, महा प्रबंधक (विद्युत) एएन सिंह, उप महाप्रबंधक डीके सिंह, वरीय प्रबंधक आशुतोष कुमार, परियोजना डिवीज़न के उप महाप्रबंधक आरएल मीणा, वरीय प्रबंधक अभिषेक आदित्य व अन्य अधिशासी व कर्मचारी उपस्थित थे.

बीएसएल में पहली बार उन्नत प्रकार की रासायनिक अर्थिंग प्रतिस्थापित :

बोकारो स्टील सिटी में लगभग 250 से अधिक विद्युत् सबस्टेशन हैं, जहां पर 2000 रासायनिक अर्थिंग स्थापित की जायेंगी. बीएसएल में पहली बार उन्नत प्रकार की रासायनिक अर्थिंग प्रतिस्थापित की जा रही है. रासायनिक अर्थिंग प्रणाली, विद्युत लाइन व उपकरण के अर्थिंग का बहुत ही प्रभावी तरीका है, क्योंकि यह चालकता को बढ़ाता है. विद्युत प्रणालियों के लिए लंबे समय तक चलने वाली सुरक्षा प्रदान करता है. रासायनिक अर्थिंग प्रणाली कम रख-रखाव में स्थिर व लंबे समय तक काम करने वाला, अत्यधिक टिकाऊ, जंग रोधी, प्रकृति के साथ पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें