14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : झारखंड में लूट तंत्र हावी : सुदेश महतो

BOKARO NEWS : गोमिया के एनडीए प्रत्याशी डाॅ लंबोदर महतो के पक्ष में शनिवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने चतरोचट्टी में रोड शो किया.

ललपनिया. गोमिया के एनडीए प्रत्याशी डाॅ लंबोदर महतो के पक्ष में शनिवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने चतरोचट्टी में रोड शो किया. चतरोचटी बाजार होते हुए डॉ भीमराव आंबेडकर चौक पहुंचे. यहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चतरोचटी बाजार चौक पहुंचे. यहां नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में लूट तंत्र हावी है. वर्तमान सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है. नयी सरकार नयी उम्मीद लेकर आयेगी. सरकार बनते ही प्राथमिकता के आधार पर चतरोचट्टी को प्रखंड बनाया जायेगा. गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लायी जायेगी. डाॅ लंबोदर ने गोमिया विधायक के रूप में विधानसभा में मुखर होकर सबसे अधिक जन समस्याओं को रखा. अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य किये, जो आजादी के 78 वर्षों बाद भी नहीं हो पाया था. गोमिया के और विकास के लिए डाॅ लंबोदर को भारी मतों से विजय दिलाएं. डॉ लंबोदर ने कहा कि गोमिया विधानसभा में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां विकास नहीं हुआ. मेरा पहला प्रयास चतरोचटी में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खुलवाने का था. इसकी स्वीकृति मिल गयी है. चतरोचट्टी को प्रखंड का दर्जा मिले. मौके पर पूर्व जिप सदस्य बसंती देवी, कालेश्वर रविदास, प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, सुंदर रविदास भगवान दास, डेगलाल महतो, कामेश्वर महतो, रणजीत सिंह, किसुन महतो, अजय पाडेंय, डालचंद्र महतो, थनु महतो, दिनेश्वर मंडल सहित काफी संख्या लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें