BOKARO NEWS : गार्ड से मारपीट कर ड्रिल मशीन से डीजल लूट कर ले गये अपराधी

BOKARO NEWS : कथारा कोलियरी की एक नंबर माइंस की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:22 AM

BOKARO NEWS : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी एक नंबर माइंस के उत्पादन फेस पर खड़ी ड्रिल मशीन से डीजल निकालने का विरोध करने पर नकाबपोश अपराधियों ने सुरक्षा होम गार्ड रामेश्वर यादव को डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. फिर अपराधी गार्ड को कब्जे में लेकर ड्रिल मशीन से दो प्लास्टिक जार में लगभग 70 लीटर डीजल चोरी कर भाग गये. सुरक्षा गार्ड के बाएं हाथ की अंगुली में गंभीर चोट लगी है. घटना बुधवार रात्रि लगभग दो बजे की है.

रात में लाठी-डंडे से लैस नकाबपोश अपराधी आ धमके

घटना के संबंध में घायल सुरक्षा होम गार्ड रामेश्वर यादव ने बताया कि उसे रात्रि पाली ड्यूटी नयी ड्रिल मशीन की देखरेख के लिए दी गयी थी. रात्रि लगभग दो बजे ड्रिल मशीन के पास मुंह ढंके तीन अपराधी लाठी-डंडे से लैस होकर उसके पास आये और स्थानीय भाषा से बातचीत करते हुए मशीन से डीजल निकालने का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर उसे डंडे से पीटने लगे, जिससे बाएं हाथ की अंगुली में गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गया. एक अपराधी ने उसका मोबाइल भी छीन कर दूर फेंक दिया. गार्ड ने बताया कि उसने मशीन के निकट शेड के अंदर बैठे दो सीसीएल कर्मी प्रमोद चौहान एवं सूरज राम को मदद के लिए आवाज लगायी, परंतु दोनों में सामने एक भी नहीं आये.अंतत: मशीन से तेल निकाल कर तीनों अपराध कर्मी भाग गये. इसके बाद उसने माइंस के दूसरे फेस पर जाकर ड्यूटी कर रहे अपने दो साथियों को घटना की जानकारी दी. उनकी मोबाइल से सुरक्षा प्रभारी नागेश्वर नोनिया को सूचना दी. बाद में घटना की जानकारी स्थानीय कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एवं सुरक्षा प्रभारी शस्त्र दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इसके बाद दोनों सीसीएल कर्मियों से पूछताछ करते हुए दोनों का मोबाइल जब्त कर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों सीसीएल कर्मी से पूछताछ करने के बाद शक के तहत दोनों का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. मामले की पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है. मोबाइल से किसी तरह का सुराग नहीं मिलने पर मोबाइल दोनों को दे दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version