Bokaro News : लूटा गया चार टन आयरन स्क्रैप 24 घंटे के अंदर बरामद

Bokaro News : आरोपी को पुलिस ने बोकारो के सेक्टर वन से किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:20 AM
an image

Bokaro News : बोकारो बालीडीह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटा गया चार टन रिजेक्ट आयरन स्क्रैप बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी राहुल राज चौधरी (35 वर्ष) को बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर वन आवास से रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बालीडीह पुलिस ने अभियुक्त के पास चोरी कांड को अंजाम देने में उपयोगी एक मोटर साइकिल (JH09AA-6194) व मोबाइल जब्त किया है. इस संबंध में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मनमोहन को-ऑपरेटिव कॉलोनी के रहनेवाले राकेश कुमार पांडे ने बालीडीह थाना में शनिवार को एक मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले में बताया था कि ट्रक (JH10HN-0453) पर लोडेड करीब चार टन रिजेक्ट स्क्रैप केएस इस्पात फैक्ट्री में जा रहा था. रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने चालक को हथियार का भय दिखाकर वाहन को बियाडा क्षेत्र से लूट लिया. वाहन फैक्ट्री के गली में चाबी सहित छोड़ दिया. लोडेड चार टन स्क्रैप गायब है. 25 दिसंबर को स्टाफ ओम सिह के मोबाइल पर कुर्मीडीह निवासी अमित गुप्ता ने फोन कर 50 हजार रंगदारी मांगी थी. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल में बालीडीह थाना के पुअनि संदीप कुमार, पुअनि जितेंद्र यादव, पुअनि वीरमणि कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, पुअनि अजय राय, पुअनि अभिषेक रंजन, सअनि आनंद ठाकुर, आरक्षी राजेश पासवान, आरक्षी उमेश कुमार को शामिल किया गया. टीम ने घटना में संलिप्त युवक राहुल राज चौधरी को सेक्टर वन से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के बियाडा क्षेत्र स्थित अंश एक्वा फैक्ट्री से लूटी गयी चार टन रिजेक्ट आयरन स्क्रैप बरामद किया गया. अभियुक्त ने संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही सहयोगी के रूप में अमित कुमार गुप्ता, विश्वजीत सिंह, किशोर पांडेय का नाम बताया है. पुलिस सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version