BOKARO NEWS : बेरमो में हो रही लूट : रवींद्र
BOKARO NEWS : बेरमो में हो रही लूट : रवींद्र
BOKARO NEWS : फुसरो. भाजपा फुसरो नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक शनिवार को करगली गेट स्थिति कल्याण मंडप में हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव व संचालन महामंत्री रमेश स्वर्णकार ने किया. मुख्य रूप में गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, विधानसभा प्रभारी प्रदीप साहू उपस्थित थे. श्री पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव को एक चुनौती के रूप में सभी लें. एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथों को मजबूत करें. कहा कि बेरमो में कोयला, लोहा और बालू कर लूट मची हुई है. यहां अली बाबा चालीस चोर हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. राज्य में एनडीए की सरकार बनी तो जांच करायेंगे. लूट में साथ दे रहे अधिकारियों पर कार्रवाई करायी जायेगी. बालीडीह, दुगदा और बेरमो साइडिंग में लूट मची हुई है. पशुपालन से भी बड़ा घोटाला हो रहा है. बेरमो में जितने भी अस्पताल बने हैं, उसमें लूट के लिए ठेकेदारी की गयी है. हमने या मेरे परिवार ने भी कोई गलत कार्य किया है तो जांच की जा सकती है. श्री बाटुल ने कहा कि आइटी सेल को मजबूत और हर मोर्चे का विस्तार करने की जरूरत है. कहा कि मेरे विधायक बनने के यहां राजतंत्र होता था. वर्तमान में कोयला, लोहा, बालू आदि का चोरी हो रही है. कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है. लोकसभा के चुनाव के समय कई हमारे लोग धनबाद नॉमिनेशन में गये थे. ये दोहरी राजनीति नहीं चलनी चाहिए. 2019 में बेरमो में कांग्रेस के प्रत्याशी ने पिछरी और अंगवाली कोलियरी खुलवाने की बात कही थी. पर आज तक नहीं खुली. महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गिरिजा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, भाजयुमो जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, मंडल महामंत्री टुनटुन तिवारी, अनिल स्वर्णकार, संजीव झा, सुरेश दुबे, सुभाष महतो, चंदन राम, श्रीकांत सिंह, संत सिंह, शिवलाल रवि, बबलू सिंह, मूलचंद खुराना, मनोज चंद्रवंशी, पुष्पा देवी, नितेश सिंह, अभय विश्वकर्मा, बैभव चौरसिया, भरत वर्मा, तरुण चक्रवर्ती, छोटू रवानी, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार, शंकर सिंह, अशोक मिश्रा, वशिष्ठ नारायण सिंह, रामू तांती, सुमित सिंह, प्रशांत सिंह, अमित सिंह, वीना देवी, राधा देवी, देवनारायण महतो, अनिल गुप्ता, मदन गुप्ता, गीता देवी, लालमोहन महतो, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है