21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : कोयलांचल में जगह-जगह पूजे गये भगवान विश्वकर्मा

BOKARO NEWS : बेरमो कोयलांचल में मंगलवार को सीसीएल की परियोजनाओं, सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों सहित चौक-चौराहों में प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गयी. बुधवार की शाम प्रतिमाएं स्थानीय नदियों व तालाबों में विसर्जित की गयी.

फुसरो. बेरमो कोयलांचल में मंगलवार को सीसीएल की परियोजनाओं, सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों सहित चौक-चौराहों में प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गयी. बुधवार की शाम प्रतिमाएं स्थानीय नदियों व तालाबों में विसर्जित की गयी. सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली वाशरी में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. यहां मेला भी लगा.

पुराना बीडीओ ऑफिस ढोरी के टेंपो चालक संघ, करगली वाशरी में डीजी सेट विभाग, बिजली विभाग, कंट्रोल विभाग, स्टोर, कारखाना, लोडिंग प्वाइंट, ढोरी सबस्टेशन, ढोरी जीएम ऑफिस, जीएम ऑफिस करगली, करगली फिल्टर प्लांट, आरकेटी कंपनी, सर्वेश्वरी ट्रांसपोर्ट कंपनी, बीकेबी ट्रांसपोर्ट, फुसरो रेलवे स्टेशन सहित सभी विभागों में भी पूजा की गयी. फुसरो कार स्टैंड के कार चालकों और फुसरो बाजार के कल्याणी मोड़ टेम्पो स्टैंड में टेंपो चालकों ने पूजा की. इस दौरान पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा, ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, भाजपा नेता प्रकाश सिंह, रवींद्र मिश्रा, अर्चना सिंह, राजन साव, विजय सिंह, युगेश तिवारी, उत्तम सिंह, अशोक अग्रवाल, प्रताप सिंह आदि लोगों ने क्षेत्र भ्रमण कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका.

गोमिया.

गोमिया ट्रैकर स्टैंड, बैंक मोड़ टैक्सी स्टैंड, आइइएल टैक्सी स्टैंड, स्वांग टैक्सी स्टैंड, रेलवे स्टेशन यार्ड सहित गैराजों व अन्य जगहों में पूजा की गयी. कई जगह पंडाल में प्रतिमा स्थापित की गयी. विधायक डाॅ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह आदि ने पूजा पंडालों में जाकर मत्था टेका. कथारा. कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय के निकट कृष्ण चेतना क्लब परिसर, कथारा कोलियरी माइंस रनिंग सेक्शन, वेश वर्कशॉप, आरआर शॉप जारंगडीह, कथारा वाशरी वन फाइव कार्यालय के निकट, कथारा जीएम कार्यालय, इएण्डएम सेक्शन, जारंगडीह ओपेन कास्ट वर्कशॉप, जारंगडीह फिल्टर प्लांट आदि में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. कई जगह पूजा समिति की ओर से खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. जारंगडीह ओपेन कास्ट वर्कशॉप में पूजा के दौरान क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, पीओ बिनोद कुमार, खान प्रबंधक सुनील कुमार यादव, पीइ विशाल शर्मा, पूजा समिति सचिव अजय रविदास, कोषाध्यक्ष श्याम लालू, अभियंता नीरज कुमार सिंह, मोहन कुमार, सांसद प्रतिनिधि सचिन कुमार, लक्ष्मण राम, बसंत ओझा, नंदकिशोर आदि मौजूद थे.

गांधीनगर.

सीसीएल की खासमहल कोनार परियोजना और बोकारो कोलियरी के एक्सकैवेशन, सिविल विभाग व विद्युत विभाग में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. ट्रक एसोसिएशन की ओर से बारीग्राम अंबेडकर चौक तथा टेंपो एसोसिएशन की ओर से कुरपनिया मुख्य चौक में प्रतिमा कर पूजा की गयी.

बोकारो थर्मल.

डीवीसी के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट स्थित सीएचपी सेक्शन, सीडब्ल्यू पंप, टीजी मेंटेनेंस, बॉयलर, ऐश प्लांट, ऑपरेशन, सीएंडआइ, पावर हाउस सिविल, स्वीच यार्ड कंट्रोल रुम, सीआइएसएफ फायर सेक्शन, फ्यूल सेक्शन कांटाघर, कॉलोनी सिविल विभाग, सीसीएल गोविंदपुर परियोजना, रेलवे स्टेशन, जुबली पार्क चौक आदि में पूजा की गयी. पावर प्लांट में सीएचपी में अभियंता शैलेंद्र कुमार, साकेत गौरव, कौशलेंद्र तिवारी, जितेंद्र रजक, केके मिश्र, सत्यजीत सिन्हा, राम नारायण, अनिल सिंह, ब्रज किशोर सिंह, अनिल सिंह, फ्यूल कांटाघर में अभियंता आदर्श मधु, नरेश मुरस्कर, संजीव सोरेन, नीलरतन, दिलीप राय, अरुण कुमार सिंह, रज्जाक अंसारी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. सुभाष नगर के समीप डीवीसी के पुराने सिविल ऑफिस के पास मेला भी लगा.

डीवीसी कोनार डैम स्थित सब स्टेशन में भी अधिकारियों व कर्मियों ने पूजा का आयोजन किया. सब स्टेशन इंचार्ज पीके सिन्हा ने इस अवसर पर कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. मौके पर रवींद्र शर्मा, सरजू महतो, डीपी टुडू, वरुण कुमार, बिनोद यादव, बिरसा महतो आदि ने सब-स्टेशन परिसर में सफाई भी की.

चंद्रपुरा.

चंद्रपुरा प्लांट में कई जगहों पर प्रतिमा व फोटो स्थापित कर पूजा की गयी. सीआइएसएफ फायर विंग सेक्शन में आयोजित पूजा में यूनिट कमांडर नकुल कुमार वर्मा ने पूजा की. प्लांट के बाहर सिविल ऑफिस, ऑटो स्टैंड थाना मैदान, चंद्रपुरा स्टेशन स्टैंड आदि जगहों में भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें