23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Cylinder : इस तारीख से बदल रहा एलपीजी गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी का प्रोसेस, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

LPG Cylinder : रांची : आप रसोई गैस (LPG) उपभोक्ता हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. अगले महीने से गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी (Delivery System) नये प्रोसेस से की जायेगी. 1 नवंबर 2020 से गैस की डिलीवरी OTP (One Time Password) के माध्यम से होगी. बिना OTP के आप सिलेंडर नहीं ले सकेंगे.

LPG Cylinder : रांची : आप रसोई गैस (LPG) उपभोक्ता हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. अगले महीने से गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी (Delivery System) नये प्रोसेस से की जायेगी. 1 नवंबर 2020 से गैस की डिलीवरी OTP (One Time Password) के माध्यम से होगी. बिना OTP के आप सिलेंडर नहीं ले सकेंगे.

1 नवंबर 2020 से तेल कंपनियों द्वारा नये नियम से एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी की जायेगी. इस प्रोसेस का पालन नहीं करने पर होम डिलीवरी में परेशानी हो सकती है. रसोई गैस की चोरी रोकने और सही ग्राहकों की पहचान के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है.

एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी 1 नवंबर से OTP (One Time Password) के जरिए होगी. बिना OTP के सिलेंडर की डिलीवरी नहीं की जायेगी. आप रसोई गैस के उपभोक्ता हैं, तो आप इसकी तैयारी कर लें, ताकि आपको परेशानी नहीं हो. इस नयी व्यवस्था को (Delivery Authentication Code (DAC) नाम दिया गया है.

Also Read: झारखंड के बाघमुंडा जलप्रपात में पिकनिक मना रहे रांची के तीन बच्चे नदी में बहे, दो की मौत, एक की खोजबीन जारी

1 नवंबर 2020 से गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा. जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आयेगा, तब इस OTP को डिलीवरी बॉय को दिखाना होगा. एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान करने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी की जायेगी. तेल कंपनियों द्वारा सबसे पहले इसे 100 स्मार्ट शहरों में शुरू किया जायेगा.

Also Read: झारखंड में नवरात्र की खुशियों के बीच अपराधियों का तांडव, बस को किया आग के हवाले, एक शख्स जिंदा जला

आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो डिलीवरी पर्सन ऐप के जरिए इसे Real time अपडेट भी करेगा और कोड जेनरेट करेगा. आप सिलेंडर डिलीवरी के दौरान ऐप की मदद से अपना मोबाइल नंबर डिलीवरी ब्वॉय से अपडेट करा सकते हैं.

Also Read: Double Murder : झारखंड में डबल मर्डर से दहशत, भाई-बहन को अपराधियों ने बेरहमी से मार डाला, पढ़िए दिल दहला देनेवाली ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें