Bokaro News : फाइनल में मां छिन्नमस्तिका क्रिकेट क्लब विजयी

Bokaro News : होसिर पश्चिमी पंचायत में डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को हुआ. इसमें मां छिन्नमस्तिका क्रिकेट क्लब, रजरप्पा ने एनवाईएस होसिर को हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:17 PM

गोमिया. होसिर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत देवीपुर मैदान में एसएस क्लब द्वारा आयोजित डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को मां छिन्नमस्तिका क्रिकेट क्लब, रजरप्पा और एनवाईएस होसिर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर एनवाइएस होसिर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मां छिन्नमस्तिका क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 10 ओवरों में 160 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए एनवाइएस होसिर की टीम 120 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंजय उर्फ खेमन और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मनीष को दिया गया. विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, बीडीओ महादेव कुमार महतो, रमेश मंडल एवं टूर्नामेंट के संरक्षक अमित गुप्ता ने पारितोषिक व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर योगेश साव, विनय कुमार, रंजित साव, बीरेंद्र यादव, नारायण रविदास,ओमप्रकाश शर्मा, खिरोधर यादव, रंजित प्रजापति, तिलेश्वर यादव, जगदीश सिंह, चंकी कुमार आदि उपस्थित थे. तीन जनवरी से आयोजित इसटूर्नामेंट में क्षेत्र की 28 टीमों ने हिस्सा लिया.

मैत्री क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को हराया

मौके पर प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच हुआ. प्रशासन एकादश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश ने निर्धारित छह ओवरों में 51 रन बनाये. जवाब में प्रशासन एकादश ने पांच ओवर में ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिये. विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को देवीपुर में 15 जनवरी को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद द्वारा शिल्ड दिया जायेगा. प्रशासन एकादश की टीम में गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, गोमिया थाना के अवर निरीक्षक मनोज कुमार, अवर निरीक्षक अरुण कुमार, सअनि पुसन पाहन, सोनू कुमार, अजय कुमार और पत्रकार एकादश की टीम में राजकुमार स्वर्णकार, पंकज पांडेय, संजय रवानी, बीबी राज, पप्पू चौहान, रामदुलार पंडा, जितेंद्र अग्रवाल, पप्पू पांडेय, रजनीश कुमार, दीपक पासवान, सुभाष कुमार, शशिकांत सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version