11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुसरो और चंद्रपुरा में धूमधाम से हुई मां मथुरासिनी पूजा

फुसरो और चंद्रपुरा में धूमधाम से हुई मां मथुरासिनी पूजा

फुसरो. फुसरो और चंद्रपुरा में दो दिवसीय मां मथुरासिनी पूजा मंगलवार से शुरू हुई. अग्रसेन भवन फुसरो में माहुरी परिवार फुसरो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी. मेन रोड फुसरो, नया रोड फुसरो होते हुए कलश यात्रा हिंदुस्तान पुल फुसरो स्थित दामोदर नदी तट पहुंची. यहां पंडित पंकज पांडेय ने कलशों में जल भराया. इसके बाद कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची. मुख्य यजमान दयानंद तर्वे व उनकी पत्नी मंजू देवी थे. इस अवसर पर गायकों ने माता के कई भजन प्रस्तुत किये. समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. शाम में सैकड़ों भक्तों ने पूजा अर्चना कर मां की प्रतिमा के समक्ष नाचते-गाते होली खेली. संध्या महाआरती के बाद कलाकारों ने आकर्षक झांकी के साथ भक्ति जागरण प्रस्तुत किया. बुधवार को महाभोग वितरण किया जायेगा और संध्या आरती के बाद प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. कलश यात्रा में पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता, सचिव अमित वैसखयार, कोषाध्यक्ष मिंटू तर्वे, सुधीर गुप्ता, सूरज तर्वे, सहदेव प्रसाद, रितेश वैसखयार, राज कुमार, मंजीत कुमार, अनूप कुमार, राकेश तर्वे, विकास तर्वे, पिंटू तर्वे, अजय सेठ, अनुज भदानी, शंकर भदानी, गणेश, सोनू तर्वे, सोनम गुप्ता, अंजली गुप्ता, विनिता कुमारी, राखी गुप्ता, सेजल, शीतल, रूपा तर्वे, शिवानी वैसखयार, किरण देवी आदि शामिल थे.

चंद्रपुरा.

माहुरी स्वजाति समिति चंद्रपुरा, दुगदा व करमाटांड़ की ओर से पूजा का आयोजन वेलफेयर सेंटर में किया जा रहा है. पहले दिन पूजा व आरती हुई. मौके पर सरयू गुप्ता, गोपाल भदानी, गोपाल भदानी, शंभू भदानी, दयाशंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, शुभम कुमार, विशाल कुमार, चंदन, मनीष, कृष, सुजीत भदानी, उमेश, सुमीत, विवेक, उत्तम कुमार, सौरव गुप्ता, राजन, रंजीत, अमन, ओंकार आदि उपस्थित थे.

गांधीनगर.

जरीडीह बाजार दामोदर नाथ मंदिर परिसर स्थित अग्रसेन भवन में माहुरी समाज द्वारा मां मथुरासिनी की पूजा धूमधाम से की गयी. पुजारी विश्वनाथ शर्मा ने विधि-विधान से कराये. संध्या आरती के बाद महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया. पूजा में यजमान के रूप में रिंकू भदानी, नीरल कुमार, मुनमुन अपनी पत्नी के साथ थे. सामूहिक भोज में कई अतिथि भी शामिल हुए. मौके पर जिप सदस्य टीनू सिंह, अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, स्थानीय मुखिया कंचन देवी, बबलू भगत, कालीचरण, विकास भदानी, आशुतोष कुमार, विवेकानंद सेठ, राजकुमार लोहानी, मिंटू, अभिषेक कुमार, दिनेश, नंदकिशोर, मनोज लोहानी, दयानंद लोहानी, कृष्ण प्रसाद लोहानी, रिंकू लोहानी, नरेश राम, राजेश सेठ, सुरेंद्र प्रसाद, रवि कधवे, मिंटू कधवे, विक्रांत कुमार, गायत्री देवी, शिवांगी माथुरी, डोली कुमारी, प्रीति देवी, रुचि कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें