चास व तेनुघाट मंडल कारा में बंदियों को कराया योगा का अभ्यास

आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर की ओर से योग प्रोटोकॉल अभ्यास

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 2:33 AM

आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर की ओर से योग प्रोटोकॉल अभ्यास

वरीय संवाददाता, बोकारो.

आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो चैप्टर की ओर से योग प्रोटोकॉल अभ्यास के तहत बोकारो चास मंडल कारा व तेनुघाट मंडल कारा में बंदियों को योग का अभ्यास कराया गया. नेतृत्व राज्य संयोजक प्रिजन प्रोग्राम योग शिक्षक सह बोकारो के पूर्व डीएसपी पंचानन सिंह ने किया. योग प्रशिक्षक दीपक कुमार महतो ने चास जेल में पुरुष बंदियों को व शिक्षिका संध्या सिन्हा ने महिला बंदियों को योग अभ्यास कराया. चास जेल में 150 पुरुष बंदी आठ महिला बंदी और तेनुघाट जेल में 120 बंदी ने योग में भाग लिया. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 40% अधिक कैदियों ने योगाभ्यास में भाग लिया. कैदियों ने योग से निरोग रहने का संदेश दिया. सार्वजनिक स्थानों व संस्थानों में भी योग शिक्षकों द्वारा योग कराया गया. दीपक महतो ने बेरमो, फुसरो, सीसीएल ढोरी क्षेत्र व चंद्रपुरा के डीवीसी में भी योगाभ्यास कराया. अपेक्स बॉडी दीपक विद्यार्थी, एसके सिन्हा, संजीव कुमार, रवींद्र सिंह, एडमिन प्रमोद कुमार सिंह, नवीन चौरसिया, आरती बरनवाल, राकेश व निशांत कुमार की भूमिका सराहनीय रही. श्री सिंह ने बताया : पूरे झारखंड राज्य में 7411 लोगों ने योग अभ्यास किया. जेल में इस बार 43.2% बंदियों ने भाग लिया. आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलिंटियर्स बोकारो में डॉ रामनारायण ने भी लोगों को योगाभ्यास करवाया. प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया : तेनुघाट जेल में पुष्प लता, जेल अधीक्षक नीरज कुमार, चास जेल के कारा अधीक्षक सहित कारा कर्मियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version