25 जून से तीन केंद्रों में होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा

झारखंड अधिविद्य परिषद ने मदरसा परीक्षा-2024 को लेकर डेटशीट जारी की

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:26 PM

बोकारो. झारखंड अधिविद्य परिषद ने मदरसा परीक्षा-2024 को लेकर डेटशीट जारी की है. परीक्षा 25 जून से चार जुलाई तक दो पाली में आयोजित की जायेगी. ये जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर के एक बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर के दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. परीक्षा तीन केंद्रों में होगी. इसमें राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा सेक्टर-02, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल चास व वीकेएम इंटर कॉलेज चास शामिल है. कक्षा बस्तानियां में 664, फौकानिया में 417, मौलवी में 359, आलिम (पास) में 149, आलिम(प्रतिष्ठा) (उर्दु, फारसी, अरबी, हदीस) में 159 व फाजिल (उर्दु, फारसी, अरबी व हदीस) में 23 प्रशिक्षार्थी है. इसमें कुल मिलाकर 1771 प्रशिक्षार्थी परीक्षा देंगे.

कसमार के उमर अंसारी ने नीट में पायी सफलता

कसमार. कसमार प्रखंड के सुरजुडीह निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मो आजाद अंसारी के पुत्र मो उमर अंसारी ने ऑल इंडिया मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सफलता प्राप्त कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उमर ने फिजिक्स में 99.8536406, केमिस्ट्री में 99.0407565 व बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी) में 98.4647904 परसेंटाइल अंक (कुल 99.7334244 परसेंटाइल अंक) प्राप्त किया है. उमर की माता सैमुन निशा गृहिणी हैं. माता-पिता अपने बेटे की सफलता पर गौरवांवित हैं. उमर ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ परिवार के सदस्यों व शिक्षकों को दिया है. उन्होंने कहा कि वह डॉक्टर बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version