बोकारो. हिंदू नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष पर मंगलवार से 151 कलश यात्रा के साथ महाअनुष्ठान की शुरुआत हुई. आयोजन दक्षिणेश्वर शक्ति धाम, 28-फैब्रिकेशन रोड, माराफारी में हो रहा है. दक्षिणेश्वर शक्ति धाम व संकल्प सृजन न्यास के संयुक्त तत्वाधान में नौ दिवसीय सर्व मनोकामना पूर्ति अनुष्ठान किया जा रहा है. धाम की गुरु माता मां गायत्री ने ध्वजा पूजन के साथ अनुष्ठान की शुरुआत की. धर्म की रक्षा का जिम्मा ज्ञान पर आधारित कलश यात्रा के बाद धाम के साधक दुर्गेश चंदन ने मंगलनाथ महादेव का रुद्राभिषेक कर महाअनुष्ठान के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. संकल्प सृजन की महासचिव साध्वी झा ने कहा कि नारी शक्ति को एकत्र करना व उन्हें सशक्त करना अति आवश्यक है और यह हमारे धर्म में भी साफ झलकता है. धाम की संरक्षिका अर्चना सिंह जी ने कहा कि सनातन धर्म सर्वोपरि है. धर्म की रक्षा का जिम्मा ज्ञान पर आधारित होता है. सभी की मनोकामना पूर्ण करती है माता रानी धाम के साधक दुर्गेश चंदन ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाला यह अनुष्ठान मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अर्जी लगाकर हवन व पूजन करने से माता रानी सभी की मनोकामना पूर्ण करती है. मुख्य रूप से सावित्री देवी, प्रियंका, पहलू महतो, कल्याणी गुप्ता, नंदन मिश्रा, कल्याणी मिश्रा, वीनू पाठक, नीतू देवी, रीता सिंह, रितु झा, प्रमोद झा, प्रमोद पंडित, किशोर सिंह, बिट्टू रोहित व अन्य सदस्य मौजूद थे.
151 कलश यात्रा के साथ महा अनुष्ठान शुरू
- हिंदू नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष पर दक्षिणेश्वर शक्ति धाम, माराफारी में हो रहा आयोजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement