गोमिया. स्वांग दक्षिणी पंचायत भवन और हजारी पंचायत में मंगलवार को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा जन जागरण अभियान के तहत बैठक की गयी. संयोजक संतोष नायक ने कहा कि बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर समिति द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. 31 जुलाई को बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में महाजुटान कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसे सफल बनाएं. एक अगस्त को बेरमो अनुमंडल बंद की घोषणा की गयी है. कहा कि पिछले साल एक अगस्त को ही बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर समिति द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा गया था. मौके पर मुखिया रीना सिंह, मुखिया तारामणि देवी, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है