भेंडरा में कलश यात्रा के साथ महारुद्र यज्ञ शुरू
भेंडरा में कलश यात्रा के साथ महारुद्र यज्ञ शुरू
नावाडीह. लौह नगरी के रूप में प्रसिद्ध भेंडरा में पांच दिवसीय श्रीश्री 108 महाविष्णु यज्ञ का वार्षिक महोत्सव सह महारुद्र यज्ञ मंगलवार से शुरू हुआ. मंडप परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, मुखिया संघ के प्रखंड सचिव नरेश कुमार विश्वकर्मा आदि ने महिलाओं व युवतियों के सिर पर कलश धारण कराया. कलश यात्रा हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, बैंक मोड़, रविदास टोला, राजाटांड़, यादव टोला, वर्णवाल टोला, कंचनगली, तुरी टोला आदि होते हुए मां जलेश्वरी मेलाटांड़ के पास जमुनिया नदी तट पहुंची. यज्ञचार्य त्रिपुरारी पांडेय व उपाचार्य महेश्वर पांडेय ने कलशों में जल भराया. इसके बाद कलश यात्र मंडप पहुंची और मंडप प्रवेश कराया गया. कलश यात्रा के दौरान बोल बम, हर हर महादेव, जय श्रीराम आदि जयकारे लगे. यज्ञ समिति व समाजसेवी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर यज्ञ कमेटी के सचिव मुरलीधर सिंह, कोषाध्यक्ष उत्तम चौरसिया, सह कोषाध्यक्ष दीपक नायक, उपाध्यक्ष गोपाल यादव, गुड्डू चौरसिया, नरेश चौरसिया, कालेश्वर रविदास, ललित रविदास, विनायकांत विश्वकर्मा, महादेव नायक, प्रदीप बरनवाल, मनोज यादव, बिशु यादव, श्रीकांत विश्वकर्मा, महिला कमेटी की अध्यक्ष तारा देवी, सचिव रूपा देवी, ममता यादव, नीतू देवी, सरीता देवी, मीना देवी, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे.
यज्ञ समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 29 मई को देव आह्नान व स्थापना, मंडप पूजन, 30 को पूजन, हवन, 31 को नगर भ्रमण होगा. एक जून को पूर्णाहुति होगी और भंडारा का आयोजन किया जायेगा. दो जून को प्रतिमा विसर्जन होगा. यज्ञ के दौरान उज्जैन की आराध्या शर्मा द्वारा शिव महापुराण की कथा सुनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है