महावीर अखाड़ा ने निकाला जुलूस

18 बोक 28 - आकर्षण का केंद्र रही राम परिवार की झांकी

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 11:47 PM

चास. चास चेकपोस्ट स्थित महावीर मंदिर से महावीर अखाड़ा की ओर से गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला गया. जुलूस चेकपोस्ट से पुराना बाजार महावीर चौक से धर्मशाला मोड़ होते हुए बाइपास से पुनः चेकपोस्ट पहुंचा. जुलसू में श्री राम परिवार और राधाकृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. अखाड़ा के युवाओं द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर लाठी खेल का प्रदर्शन किया गया. श्रद्धालुओं के लिए पुराना बाजार काली बाड़ी, पुराना बाजार सहित अन्य जगहों पर सेवा शिविर लगाया गया था. शोभा यात्रा के समापन के पूर्व महावीर मंदिर के समीप लाठी खेल का प्रदर्शन किया गया, जिसमे विभिन्न अखाड़ा के खिलाड़ियों ने भाग लिया. विभिन्न अखाड़ा समिति के सदस्यों को महावीर अखाड़ा की ओर से सम्मानित किया गया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के चास पुलिस जुलूस के आगे-आगे चल रही थी. मौके पर पुजारी विनय पंडित, संरक्षक भोलू पासवान, राजकिशोर पोद्दार, मिंटू कुमार, बाबू सिन्हा, कालू मजूमदार, सोमेन कुमार, प्रेम कुमार सहित अन्य रामभक्त उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version