Bokaro News : कलश यात्रा के साथ चंद्रपुरा में महायज्ञ शुरू
Bokaro News : मंदिर में शिवलिंग, शिव परिवार, श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की प्रतिमा की होगी प्राण प्रतिष्ठा
Bokaro News: चंद्रपुरा स्टेशन रोड स्थित शिवशक्ति हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार को कलश व शोभा यात्रा से हुई. सुबह विधि-विधान के साथ मंदिर से कलश के साथ निकली कलश यात्रा में कन्या व महिलाओं ने भाग लिया. सभी दामोदर नदी से जल लेकर गाजे-बाजे के साथ पुन: मंदिर पहुंचीं. यज्ञ मंडप में धार्मिक अनुष्ठान भी हुआ. धार्मिक गीत, भजन व जयकारों से शहर गुंजायमान रहा. कलश यात्रा में आचार्य पंडित विजय पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा नेता संजीव झा, चंद्रशेखर महथा, कमेटी के शंभु वर्णवाल, पंकज कुमार, अजय कुमार, बजरंग दल के गणेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर में शिवलिंग, शिव परिवार, श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, शीतला माता एवं शनिदेव आदि देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. यहां महायज्ञ आगामी 18 फरवरी तक चलेगा.
अंगवाली में श्रीराम चरित मानस महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण
श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर गुरुवार को पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित धर्म संस्थान मैथान टुंगरी में विधि-विधान के साथ धर्म ध्वजारोहण किया गया. यहां ग्रामीणों की उपस्थिति में यज्ञ के संस्थापक सह आचार्य गौर चटर्जी एवं रामपद चटर्जी ने पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया. आचार्य श्री चटर्जी ने बताया कि आगामी 18 मार्च को जलयात्रा व 19 मार्च से रामचरित मानस पाठ महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. प्रसिद्ध वक्ताओं द्वारा प्रवचन एवं मानस कथा सुनायी जायेगी. ध्वजारोहण में यज्ञ समिति अध्यक्ष रामविलास रजवार, सचिव भगवान दास नायक, उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राजू नायक, सदस्य पवन विश्वकर्मा, वरुण मिश्रा, नरेश कमार, सुरेश रविदास, कुंवर सिंह, कुलदीप ठाकुर, अजय ठाकुर, अमित मिश्रा, परमेश्वर महतो, नरेश कपरदार, मिथिलेश सिंह, मुखिया धमेंद्र कपरदार, पूर्व मुखिया गौरीनाथ कपरदार, उपमुखिया रियाज अहमद, भाजपा नेता सचिन मिश्रा, वार्ड सदस्य ललित रजवार, भोला राज, अजित रविदास, रॉकी कमार, गौतम पाल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है