Bokaro News : चास- चंदनकियारी भाकपा ( माले) की इकाई की ओर से गुरुवार को डीसी कार्यालय के समीप शहीद महेंद्र सिंह 20वां शहादत दिवस मनाया गया. अध्यक्षता माले राज्य कमेटी सदस्य जेएन सिंह व संचालन दिलीप तिवारी ने किया. शुरुआत महेंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण से की गयी. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड को बने पांच साल भी नहीं हुए. झारखंड की जनता की आकांक्षा परवान चढ़ी थी. महेंद्र सिंह झारखंड की जनता की आवाज बनकर जनता के संघर्षों का नेतृत्व कर रहे थे. आज भी महेंद्र सिंह झारखंड की जनता के प्रेरणा स्रोत हैं. सब दिन बने रहेंगे. जल, जंगल व जमीन की रक्षा की लड़ाई जारी है. श्रमिक वर्ग अपने श्रमकानून के बदलाव के खिलाफ संघर्ष कर रहा है. वक्ताओं ने कहा : विकसित झारखंड व नवनिर्माण का महेंद्र सिंह का सपना अधूरा है. इसे पूरा करने का संकल्प लेकर झारखंड की जनता उनके शहादत को नमन कर रही है. कार्यक्रम में माले जिला सचिव देवदीप सिंह दिवाकर, जेएन सिंह, लोकनाथ सिंह, दुलाल प्रमाणिक, अभिविलास भगत, एसएन प्रसाद, आरपी वर्मा, केडी पंडित, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य ने महेंद्र सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला. मौके पर अशोक प्रसाद, देवब्रत चक्रवर्ती, जगदीश कर्मकार, बलदेव पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है