रोटरी बोकारो के महेश गुप्ता, रोटरी चास के विनोद चोपड़ा व मिडटाउन कपल्स के रंजन गुप्ता अध्यक्ष

रोटरी बोकारो, रोटरी चास व रोटरी मिडटाउन कपल्स की जिम्मेदारी आज से नये पदाधिकारियों को

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:07 AM

वरीय संवाददाता, बोकारो.

एक जुलाई से रोटरी इंटरनेशनल के अंतर्गत रोटरी जिला 3250 और उसमें सभी क्लब की कमान और जिम्मेदारी नये पदाधिकारियों को सौंप दी जाती है. रोटरी इंटरनेशनल (2024-25) की अध्यक्ष स्टेफेनी उरचिक ने इस साल की थीम ‘मैजिक ऑफ रोटरी’ रखी है. रोटरी जिला 3250 के नये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चचान ने इस साल सभी क्लबों को जरूरतमंद व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए काम करने को कहा है. बोकारो-चास में संचालित रोटरी बोकारो, रोटरी चास व रोटरी मिडटाउन कपल्स की कमान एक जुलाई से नये पदाधिकारी संभालेंगे, जिसको लेकर वे उत्साहित हैं. इस साल इन तीनों क्लब को जोन 06 में रखा गया है. इनकी जिम्मेदारी रोटरी मिडटाउन कपल्स के पूर्व अध्यक्ष असिस्टेंट गवर्नर साजन कपूर को सौंपी गयी है. नयी टीम काम करने को तैयार हो चुकी है.

रोटरी क्लब बोकारो : हरदीप सिंह सचिव व प्रदीप रे बने कोषाध्यक्ष :

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी के सत्र 2024-25 के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, सचिव हरदीप सिंह व कोषाध्यक्ष प्रदीप रे सर्वसम्मति से चुने गये हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता रोटरी बोकारो, दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स चास-बोकारो के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. सत्र 2023-24 में वह रोटरी बोकारो के सचिव पद पर काम कर रहे थे. श्री गुप्ता ने कहा : रोटरी बोकारो मानवता की सेवा के प्रति कृत संकल्प है. रोटरी बोकारो की ओर से कई तरह के सामाजिक कार्य विभिन्न क्षेत्रों में चलाये जा रहे हैं. नयी टीम के सहयोग से इसको और आगे बढ़ाया जायेगा. सचिव हरदीप सिंह व कोषाध्यक्ष प्रदीप रे ने कहा : बोकारो सहित आस-पास के क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. मानवता की सेवा के प्रति रोटरी लगातार काम कर रही है, आगे भी करेगी.

रोटरी क्लब चास : मुकेश अग्रवाल सचिव व धनेश बंका बने कोषाध्यक्ष :

रोटरी सत्र 24-25 के लिए रोटरी क्लब चास की नयी टीम एक जुलाई से पदभार ग्रहण करेगी. रोटरी क्लब चास के सत्र 24-25 के लिए बिनोद चोपड़ा अध्यक्ष, मुकेश अग्रवाल सचिव व धनेश बंका को कोषाध्यक्ष चुना गया है. श्री चोपड़ा व श्री अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा : रोटरी क्लब चास समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक अपने सेवा कार्यों से पहुंच बनायेगी. रोटरी क्लब चास-बोकारो के स्वरूप को और व्यापक किया जायेगा. रोटरी क्लब चास की नयी टीम में संजय बैद, विनय सिंह, कमल तनेजा, मनोज चौधरी, डॉ परिंदा सिंह, पूजा बैद, डिंपल कौर, मंजीत सिंह, चनप्रीत सिंह, विपिन अग्रवाल, कुमार अमरदीप, नरेंद्र सिंह, डॉ सुमन कुमार निदेशक के रूप में कार्य करेंगे. निवर्तमान अध्यक्ष पूजा बैद व सचिव डिंपल कौर ने नयी टीम को बधाई दी.

रोटरी क्लब मिडटाउन कपल्स : पुनीत जोहर सचिव व सुभाष जैन बने कोषाध्यक्ष :

2024-25 सत्र के लिए रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन कपल्स बोकारो की नयी टीम गठित हो गयी है. अध्यक्ष रंजन गुप्ता बने हैं, जो पूर्व में क्लब के सचिव व कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. श्री गुप्ता को अपने क्लब में बढ़िया काम करने के लिए डिस्ट्रिक्ट-3250 की ओर से बेस्ट सचिव का अवार्ड मिल चुका है. श्री गुप्ता दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. पुनीत जोहर को सचिव व सुभाष जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया है. श्री गुप्ता ने कहा : सामाजिक दायित्वों को निभाते रहेंगे और आगे भी बोकारो के जरूरतमंद और पिछड़े वर्ग के लिए कार्य करते रहेंगे. नयी टीम इस साल की थीम ‘मैजिक ऑफ रोटरी’ के तहत कई तरह के सामाजिक कार्य करेगी. पुनीत जोहर ने कहा : टीम के सहयोग से क्लब सामाजिक क्रियाकलापों को बढ़ाया जायेगा. नयी टीम नये उत्साह व उमंग के साथ काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version