23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024: गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो के मथुरा महतो व आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया नामांकन

Lok Sabha Chunav 2024: गिरिडीह लोकसभा सीट से सोमवार को झामुमो के मथुरा महतो के साथ-साथ आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी नामांकन दाखिल किया. बोकारो की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव को इन्होंने नामांकन पत्र सौंपा.

Lok Sabha Chunav 2024: बोकारो-झारखंड की गिरिडीह संसदीय सीट से इंडी गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. एनडीए से आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी आज पर्चा भरा. इन दोनों ने बोकारो की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव को नामांकन पत्र सौंपा. गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन का आज आखिरी दिन है. सात मई को स्क्रूटनी के बाद नौ मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. इस सीट पर 25 मई को वोटिंग होगी.

झामुमो से मथुरा महतो ने किया पर्चा दाखिल
गिरिडीह लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो नामांकन करने बोकारो समाहरणालय पहुंचे. उन्होंने बोकारो की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव को नामांकन पत्र सौंपा. इस मौके पर झारखंड की मंत्री बेबी देवी, झामुमो के प्रवक्ता सप्रियो भट्टाचार्य समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: रांची से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने किया नामांकन, ये सभी रहे मौजूद

चंद्रप्रकाश चौधरी ने चार सेट में किया नामांकन
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की ओर से आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने पर्चा भरा. उन्होंने बोकारो की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव को नामांकन पत्र सौंपा. इन्होंने चार सेट में नामांकन दाखिल किया.

Also Read: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने चुनावी सभा में बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, जोबा माझी को विजयी बनाने की अपील

गिरिडीह सीट से नामांकन का आज अंतिम दिन
झारखंड की गिरिडीह लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. राज्य की चार लोकसभा सीटों रांची, गिरिडीह, धनबाद व जमशेदपुर में पर्चा भरने का अंतिम दिन है. सात मई को स्क्रूटनी होगी. नौ मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. 25 मई को इन चार लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. चार जून को वोटों की गिनती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें