बोकारो में टला बड़ा हादसा, खाना बनाने के क्रम में लगी आग, बाल-बाल बचे 17 मजदूर
डीवीसी कर्मियों का कहना था कि कंपनी के मजदूरों को प्रबंधन ने वैसी कॉलोनी में रखा है जहां परिवार के साथ लोग रहतें हैं. कहा कि कंपनी के मजदूर रात्रि में शराब पीकर हो हल्ला करते हैं.
बोकारो : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी के आवास संख्या जीएमटी 6सी में रहनेवाले मजदूरों के द्वारा खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर में आग लगने से बड़ी दुघर्टना घटने से बच गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त आवास में बी पावर प्लांट की कटिंग का काम करने वाली कंपनी राधा स्मेलटर्स के मजदूर रहते हैं. शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे उक्त आवास में रहनेवाले सभी 17-18 मजदूर खाना बनाने का कार्य गैस सिलिंडर से कर रहे थे. इसी बीच बिजली चली गई और सिलिंडर में आग लगी. मजदूरों ने गैस में लगी आग को बुझाने का हरसंभव प्रयास किया परंतु आग और तेजी से फैलने लगी तो वे सभी घर छोड़कर बाहर निकल गये और बिल्डिंग में रहनेवाले डीवीसी कर्मियों को सूचना दी. डीवीसी कर्मियों ने आग लगने की सूचना सीआईएसएफ फायर को दी. सूचना पाकर फायर के निरीक्षक अनिल कुमार,अनि चंद्र भान सिंह,सअनि सत्यवीर सिंह,आईडी प्रसाद,पंकज पांडेय,बी जगदीश,के बासु के साथ दमकल वाहन के साथ उक्त आवास पर पहुंचे. फायर के अधिकारियों एवं जवानों ने कमरे में जाकर आग को बुझाया और आग लगी सिलिंडर,चुल्हा के साथ कमरे में रखे गये अन्य पांच सिलिंडरों को भी बाहर निकाला.
डीजीएम ने दिया आश्वासन
बाद में सूचना पाकर डीवीसी के डीजीएम बीजी होलकर भी उक्त स्थान पर पहुंचे तो कॉलोनी में रहनेवालें डीवीसी कर्मियों ने डीजीएम का घेराव कर उनसे बिल्डिंग में रहने वाले मजदूरों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग करने लगे.डीवीसी कर्मियों का कहना था कि कंपनी के मजदूरों को प्रबंधन ने वैसी कॉलोनी में रखा है जहां परिवार के साथ लोग रहतें हैं.कहा कि कंपनी के मजदूर रात्रि में शराब पीकर हो हल्ला करते हैं,तथा आपत्तिजनक स्थिति में घर,बाहर एवं छत पर रहतें एवं घुमते हैं.डीजीएम ने कर्मियों को आश्वस्त किया कि मजदूरों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा.मौके पर देवनील कर्ण,मुन्ना चौबे,जितेंद्र यादव,शिक्षक शशि रंजन,डीवीसी बीएमएस के अध्यक्ष अर्घा बासु,नसीमुद्दीन कौसर,डीएन प्रसाद सहित दर्जनों कर्मी थे.
Also Read: बोकारो में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी