स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को करें जागरूक : डॉ. शिवांगी
‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ पर बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिया स्वस्थ रहने का संदेश
बोकारो. बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन के प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने वर्ल्ड हेल्थ डे (सात अप्रैल) पर शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना था. मुख्य अतिथि डॉ. शिवांगी शेखर (एमडीएस-बैंगलोर, कर्नाटक, डॉक्टर ऑफ डेन्टल मेडिसिन – बोस्टन विश्वविद्यालय, बोस्टन यूएसए) ने कहा कि एक सर्वे के मुताबिक बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित नहीं किया गया, तो 2025 तक देश के 1.7 करोड़ बच्चे मोटापे का शिकार होंगे. अमेरिका के बाद हम दूसरे ऐसे देश होंगे, जहां सबसे अधिक बच्चे मोटापे का शिकार होंगे. स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता जरूरी है.
स्वस्थ रहना है, तो जंक व फास्ट फूड से करें परहेज
प्राचार्या डॉ. सुधा शेखर ने कहा कि स्वस्थ रहना है तो जंक फूड व फास्ट फूड से परहेज करना होगा. जंक फूड आवश्यक पोषक तत्व जैसे विटामिन, प्रोटिन व फाइबर प्रदान नहीं करते है. जंक फूड से ध्यान केंद्रित करने यानी एकाग्रता में समस्या हो सकती है, जो बच्चों के लिए बहुत जरूरी है. इसलिए पौष्टिक आहार को महत्व दें.