इंज्यूरी रिपोर्ट ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें : अनिल

न्याय सदन सभागार में पीडीजे की अध्यक्षता में जिला सब कमेटी, जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:38 PM

बोकारो. कैंप दो न्याय सदन सभागार में शुक्रवार को जिला सब कमेटी व जिला स्तरीय निगरानी कमेटी (डीएलएमसी) की बैठक हुई. अध्यक्षता पीडीजे अनिल कुमार मिश्रा ने की. कहा कि ससमय रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने से अनुसंधान पदाधिकारी (आइओ) को मामले के अनुसंधान में परेशानी होती है. श्री मिश्रा ने एसीएमओ डॉ एचके मिश्रा को न्यायालय व अनुसंधान पदाधिकारी को ससमय इंज्यूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का कहा. साथ ही कोर्ट परिसर में संचालित कार्यों की प्रगति पूर्ण कर भवन प्रमंडल विभाग के अभियंता हैंडओवर करने का निर्देश दिया. झारखंड पीड़ित प्रतिकार अधिनियम के तहत 29 मामलों पर भी चर्चा की गयी. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर डीसी विजया जाधव, एसपी पूज्य प्रकाश, डीएफओ रजनीश कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार, जिला न्यायाधीश टू दीपक बर्नवाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या मिश्रा, सिविल जज तबीना खातून, डीएलएसए सचिव अनुज कुमार, उत्पाद, भवन, ऊर्जा, स्वास्थ्य सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version