बोकारो. सूचना भवन स्थित स्वीप कोषांग कार्यालय में नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने 19 अप्रैल को प्रस्तावित वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक की. तैयारी के संबंध में जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश रंजन से जानकारी ली. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया. कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा महिला व आमजन शामिल हो इस संबंध में प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया. नोडल पदाधिकारी श्री दत्ता ने कहा : सभी को मतदान दिवस (25 मई 2024) की जानकारी देनी है, उन्हें स्वयं मतदान करने व आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संदेश देना है. बताते चलें कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर 25 मई को गिरिडीह व धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें व जिला का मतदान प्रतिशत बढ़ें इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने 19 अप्रैल को वोटिंग पर मीटिंग आयोजित करने का निर्देश दिया है. मीटिंग सभी प्रखंड, गांव व टोला में महिला स्वयं सहायता समूह के साथ होगा. इस दौरान सभी मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधा मसलन, शेड, शुद्ध पेयजल, शौचालय, दिव्यांग जनों के लिए रैम्प, ट्राइ साइकिल, वोलेंटियर की जानकारी दी जायेगी. साथ ही बताया जायेगा कि वृद्ध जनों के लिए वोलेंटियर्स के साथ टोटो की व्यवस्था रहेगी. मतदान केंद्र पर दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए अलग कतार व मतदान में प्राथमिकता की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्प लाइन एप, सी-विजिल एप के बारे में बताया जायेगा. साथ ही मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में वैकल्पिक दस्तावेज की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा आदर्श आचार संहिता समेत अन्य जानकारी दी जायेगी. बैठक में स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत जेएसएलपीएस के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम को बनाएं सफल : दत्ता
नोडल पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement