बेरमो. गिरिडीह सीट की सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ उषा सिंह ने बुधवार को फुसरो से गोमिया तक रोड शो किया. फुसरो नप कार्यालय के समीप शहीद निर्मल चौक में शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की गयी. मेन रोड फुसरो और बैंक मोड़ फुसरो का भ्रमण किया. इस क्रम में डॉ उषा ने गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय परिसर में स्व. कृष्ण मुरारी पांडेय की प्रतिमा, पुराना बीडीओ ऑफिस में बाबा आंबेडकर के प्रस्तावित प्रतिमा स्थल और करगली गेट स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला पहनायी. रोड शो में मोटरसाइकिलों में सवार सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है