समृद्ध और सशक्त गिरिडीह का निर्माण करना प्राथमिकता : डॉ उषा

समृद्ध और सशक्त गिरिडीह का निर्माण करना प्राथमिकता : डॉ उषा

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:23 PM

बेरमो. गिरिडीह सीट की सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ उषा सिंह ने बुधवार को फुसरो से गोमिया तक रोड शो किया. फुसरो नप कार्यालय के समीप शहीद निर्मल चौक में शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की गयी. मेन रोड फुसरो और बैंक मोड़ फुसरो का भ्रमण किया. इस क्रम में डॉ उषा ने गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय परिसर में स्व. कृष्ण मुरारी पांडेय की प्रतिमा, पुराना बीडीओ ऑफिस में बाबा आंबेडकर के प्रस्तावित प्रतिमा स्थल और करगली गेट स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला पहनायी. रोड शो में मोटरसाइकिलों में सवार सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे.

इस दौरान प्रत्याशी उषा सिंह ने कहा कि आज मैं गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में एक साधारण नागरिक के रूप में आपके सामने खड़ी हूं, जो आपके दर्द और प्रत्याशियों को समझती है. मेरी प्राथमिकता है शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सुधार करना, समृद्ध और सशक्त गिरिडीह का निर्माण करना है. मौके पर सुशासन दल के प्रदेश अध्यक्ष रामकिंकर पाडेय, संतोष नायक, दिनेश सिंह, कुलदीप प्रजापति, गुलाब किशोर, मिथुन चंद्रवंशी, विजय महतो, बालेश्वर प्रजापति, विवेक मिश्रा, नीतू देवी, सोनी देवी, सुशीला देवी, गीता देवी, सरला देवी, सुमित्रा देवी, मुनकी देवी, रूपा दत्त आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version