मलेरिया संक्रामक बीमारी नहीं, मच्छर के काटने पर ही संक्रमण : डॉ अरविंद

सदर अस्पताल में मलेरिया दिवस मना

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 1:08 AM

बोकारो.

सदर अस्पताल में गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया. उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने इलाजरत मरीजों को वार्ड में जांच के बाद मलेरिया के बारे में जागरूक किया. डॉ अरविंद ने कहा : मलेरिया संक्रामक नहीं है. यह सर्दी या फ्लू की तरह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है. कोई भी व्यक्ति मच्छर द्वारा काटे जाने पर ही संक्रमित होकर मलेरिया का मरीज बनता है. मलेरिया संक्रमण के चपेट में आने पर तुरंत ही चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.

मौके पर आइसीयू इंचार्ज डॉ सौरव सांख्यान ने कहा :

मलेरिया प्लास्मोडियम नामक परजीवियों के समूह के कारण होता है. इन परजीवियों को मादा एनोफिलीज़ मच्छरों द्वारा लाया जाता है. संक्रमित मच्छर के काटने पर संक्रमण फैल जाता है. परजीवियों द्वारा संक्रमण ब्लड में पहुंचता है. प्लाज्मोडियम की कई प्रजातियां मनुष्यों में मलेरिया का कारण बन सकती हैं. मलेरिया संक्रमित रक्त से दूषित सूई या सीरिंज व संक्रमित गर्भवती के प्रसव के बाद शिशु को संक्रमण हो सकता है. मौके पर एपीडेमोलॉजिस्ट व अस्पताल प्रबंधक पवन श्रीवास्तव, फैसिलिटी मैनेजर नीतिका कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version