बोकारो. भाकपा माले बोकारो जिला कमेटी की बैठक शनिवार को सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में हुई. वक्ताओं ने कहा कि लोस चुनाव के बाद पार्टी को मजबूत करने के लिए कई सांगठनिक जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. भाकपा माले बोकारो से विस सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. इंडिया गठबंधन से बोकारो जिला में भाकपा माले को भी एक सीट देने की मांग की जायेगी. विभिन्न जनसंगठनों के साथ-साथ संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बीच कामकाज का विस्तार करने की योजना बनायी है. जुलाई माह में पार्टी संकल्प सप्ताह के माध्यम से नये पार्टी सदस्यों की भर्ती से लेकर जन संगठनों के साथ नये आधारों को जोड़ने का काम करेगी. जिला में भाकपा माले के कामकाज को सुदृढ़ करने के लिए राज्य स्थायी कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट को बोकारो जिला के पार्टी कामकाज की जिम्मेवारी से जोड़ा गया है. केवट इसके पूर्व राजधानी रांची में पार्टी व यूनियन के कामकाज से जुड़े थे. पार्टी 28 जुलाई से दो अगस्त तक एक सप्ताह संकल्प सप्ताह के रूप में मनायेगी. अगस्त में माले कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता कन्वेंशन होगा. बैठक में जिला सचिव देवदीप सिंह दीवाकर, राज्य स्थायी कमिटी सदस्य भुवनेश्वर केवट, बालेश्वर गोप, जेएन सिंह, दुलाल चंद्र प्रमाणिक, पंचानन मंडल अभिविलास भगत, गंगाधार महतो, जगलाल सोरेन, सुरेन्द्र यादव, रघुवीर राय, नरेश ठाकुर, खेलू महतो, नित्यानंद महतो, दुर्गा सिंह, हीरालाल रजवार, नन्हू बाउरी, एमपी भक्ता, केडी पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है