14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : श्रमिकों का शोषण कर रहा है प्रबंधन

Bokaro News : भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस ने किया ढोरी, बीएडंके व कथारा के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

Bokaro News : अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस की ओर से गुरुवार को सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 17 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. पुराना बीडीओ ऑफिस से जुलूस निकाला गया, जो नारेबाजी करते हुए महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. संघ के पदाधिकारियों ने ढोरी सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह को कोल इंडिया अध्यक्ष सहित कोल सचिव भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. मौके पर सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इस देश को बनाने में भारत के मजदूर और किसानों की सबसे अहम भूमिका है. संघ 30 सितंबर को रांची दरभंगा हाउस में विशाल धरना-प्रदर्शन करेगी. कहा कि प्रबंधन हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार कर निदान करें, अन्यथा यह लड़ाई और भी धारदार बनाया जायेगा. ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार व क्षेत्रीय सचिव विनय सिंह ने कहा कि कोयला कामगार दिन-रात मेहनत कर उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. परंतु प्रबंधक श्रमिकों की सुविधाओं में कटौती कर उनका शोषण कर रहा है. मौके पर जिला संगठन मंत्री संत सिंह, नुनूचंद महतो, बुधन प्रसाद नोनिया, प्रमोद कुमार गौतम, अजय कुमार सिंह, सुबीर मुखर्जी, प्रेमलता देवी, सुजाता मुखर्जी, सुमिति कुमारी, सरिता, उर्मिला देवी, यशोदा देवी, इंडिया देवी, लखलबाला देवी, बसंती देवी, नीरा देवी, सोमनाथ मिश्रा, राजेश पासवान, भुनेश्वर, कुंडा सिंह, जमुना नोनिया, निरंजन वर्मा, अरविंद ठाकुर, फुलचंद किस्कू, जीवनलाल रजक, प्रतोष कुमार रॉय, शरद कुमार, संदीप उरांव, लखन प्रसाद बाउरी, प्रशांत कुमार मिश्रा, अभय त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, मुकरी राम, बंधु डोम आदि मौजूद थे.

बीएंडके के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल सीकेएस बीएंडके एरिया कमेटी द्वारा गुरुवार को महाप्रबंधक कार्यालय करगली में तय कार्यक्रम के तहत धरना-प्रदर्शन कर 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन महा प्रबंधक के नाम सौंपा गया. इससे पूर्व यूनियन से जुड़े नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने करगली दुर्गा मंदिर के समीप से जुलूस की शक्ल में महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे. कार्यालय गेट के समक्ष वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा कोल इंडिया प्रबंधन को 17 सूत्री मांग-पत्र सौंपा गया था जिसमें कोयला उद्योग में कार्यरत कामगारों के कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता भी हुई थी. उक्त मांगों पर प्रबंधन द्वारा टालमटोल की नीति अपनायी गयी, जिससे कोयला मजदूरों में काफी रोष है. इसी के तहत पूरे कोल इंडिया के विभन्नि अनुषांगिक कंपनियों में चरणबद्ध आंदोलन चलाए जा रहे हैं. मौके पर यूनियन के केंद्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर मंडल, क्षेत्र के प्रभारी कुलदीप, क्षेत्रीय अध्यक्ष राम निहोरा सिंह, क्षेत्रीय सचिव दिलीप मरीक, सहित क्षेत्र के सभी शाखा के अध्यक्ष सचिव एवं भारतीय मजदूर संघ के कई सदस्य उपस्थित थे.

कथारा जीएम कार्यालय के समक्ष दिया धरना

कथारा. भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय कमेटी ने गुरुवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय मुख्य गेट के समक्ष धरना दिया और कोल इंडिया चेयरमैन के नाम क्षेत्रीय प्रबंधन के एसओपी जयंत कुमार को मजदूरों की मांगों को लेकर 17 सूत्री ज्ञापन सौंपा. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी ने किया. मौके पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार एवं केंद्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल ने कहा कि कोल इंडिया प्रबंधन मजदूरों के हित में लिए गए फैसले को सभी अनुषांगिक इकाइयों में एक समान लागू नहीं कर रही है. वेजबोर्ड -11 में हुए समझौते को सरकार एवं कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा संपूर्ण रूप से धरातल पर लागू नहीं कर रही है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की भी स्थिति ठीक नहीं है. प्रबंधन उनका शोषण भी कर रही है. उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. उनसे आठ घंटे की जगह बारह घंटे काम लिया जा रहा है. कहा कि कथारा क्षेत्र में सही तरीके से वेलफेयर के काम नहीं किया जा रहा है. कॉलोनियों में कूड़े कचरे का अंबार लगा है. क्षेत्र के कर्मचारियों को पिछले कई वर्षों से यूनिफॉर्म नहीं दिया जा रहा है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन रिवाइज नहीं किया जा रहा है न ही उन्हें बकाया एरियर का भुगतान किया गया. .धरना को क्षेत्रीय संगठन सचिव विजयानंद प्रसाद, सहायक सचिव कृष्णा बहादुर, राजू रविदास, एमएन सिंह, पीडी बर्मन, राजीव कुमार पांडेय, यदुनाथ गोप, फिरोज अहमद, मिथिलेश कुमार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अजय कुमार साव ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सुदामा कुमार, बैजनाथ दुबे, गुणाधार प्रजापति, बचु राम, हेमलाल मंडल, चंदेश्वर चौहान, प्रदीप कुमार मोदक, आरपी यादव, चंद्रमा यादव, मुकेश कुमार सिन्हा, चिंतामणि मंडल, हेमलाल पटवा, अजित एक्का, विक्की घांसी, जैलाल रजवार सहित कई यूनियन सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें