Jharkhand News : BSL के कर्मियों को प्रबंधन ने दिया 30% अंतरिम रिलीफ का प्रस्ताव, यूनियन ने किया रिजेक्ट

बीएसएल के ठेका मजदूरों के लिए सेल वेज बोर्ड को लेकर NJCS की बैठक नयी दिल्ली में हुई. इस बैठक में सेल प्रबंधन की ओर से एडबल्यूए 25% की जगह 30% अंतरिम रिलीफ का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी यूनियन ने रिजेक्ट कर दिया. नेताओं ने फाइनल पेमेंट की बात की. यह मुद्दा अब अगली बैठक में फाइनल किया जाएगा.

By Contributor | August 5, 2022 1:40 PM

Bokaro News: बीएसएल के 25 हजार सहित सेल के 80 हजार से ज्यादा ठेका मजदूरों के लिए सेल वेज बोर्ड को लेकर गुरुवार को नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (National Joint Committee of Steel- NJCS) इंडस्ट्री की सब-कमेटी की बैठक नई दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में संपन्न हुई. बैठक में सेल प्रबंधन की ओर से एडबल्यूए 25% की जगह 30% अंतरिम रिलीफ का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी यूनियन ने रिजेक्ट कर दिया. नेताओं ने अंतरिम के बजाय फाइनल पेमेंट की बात की. यह मुद्दा अब अगली बैठक में फाइनल किया जाएगा.

ठेका मजदूरों के लिए वेज बोर्ड की मांग

बैठक में एनजेसीएस सदस्य इंटक से बीएन चौबे, सीटू से ललित मोहन मिश्र, एचएमएस के संजय वढावकर, एटक से रामाश्रय प्रसाद सिंह व बीएमएस से देवेंद्र पांडेय बैठक में शामिल हुए. दोपहर बाद 2:00 बजे से बैठक शुरू हुई. बैठक में ठेका मजदूरों के लिए वेज बोर्ड की मांग उठी. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि वेज बोर्ड नहीं बना सकते हैं. ठेका मजदूरों को नियमित कर्मचारियों के एस-1 ग्रेड का न्यूनतम वेतन 25 हजार रुपए भी नहीं दिया जा सकता है. अगर, एक बार न्यूनतम वेतन दिया तो यही मजदूर प्रमोशन सहित तमाम तरह के दावे शुरू कर देंगे. इसलिए प्रबंधन किसी तरह की नई परंपरा शुरू नहीं करेगा.

ठेका मजदूर के जॉब सिक्योरिटी को लेकर चर्चा

बैठक में एटक की ओर से रामाश्रय प्रसाद सिंह ने ठेका मजदूर के जॉब सिक्योरिटी का सवाल उठाया, जिसमें सभी प्रकार के ऑपरेशनल व मेंटेनेंस काम में संलग्न सभी ठेका मजदूर, जो 5 वर्ष से लेकर 25 वर्ष से अधिक दिनों से काम करते आ रहे हैं. इन मजदूरों को 60 वर्ष की आयु तक सेवा सुनिश्चित करें. एनआईटी के अंदर ठेकेदार बदले मजदूर वही रहे का प्रावधान किया जाए. उन्होंने एनुअल इंक्रीमेंट, रात्रि पाली भत्ताा, धुलाई भत्ताा, साइकिल एलाउंस, हाउस रेंट, रहने के लिए कंपनी का क्वाटर, एजुकेशन फैसिलिटी, दुर्गा पूजा में बोनस, प्रोन्नति, ग्रुप इंश्योरेंस कंपनसेशन, माइंस में काम करने वाले ठेका श्रमिक को स्पेशल ऑलवेंस के रूप में डिफिकल्ट ऑलवांसेस, ग्रेच्युटी के साथ-साथ समरूप वेज, वेज स्ट्रक्चर बनाया जाय. इसपर सभी यूनियन ने एकमत से सहमति दिया.

रिपोर्ट: सुनील तिवारी

Next Article

Exit mobile version