बोकारो. धनबाद सांसद ढुलू महतो की ओर से इस्पात मंत्री को सौंपे गये पत्र की प्रतिलिपि बुधवार को बीएसएल के कार्मिक सीजीएम हरि मोहन झा को बीएसएल लैंड डोनर फेडरेशन ने सौंपी. फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल संयोजकों ने सीजीएम से कहा : बिहार सरकार के संकल्प व सांसद ढुलू महतो के पत्र का अक्षरश: पालन प्रबंधन करे. सभी लंबित मांगें बहाल करें, जमीनदाता का सम्मान करें.
संयोजकों ने कहा : फेडरेशन एक सकारात्मक सोच के साथ मिलने आया है. अपेक्षा है कि प्रबंधन जमीन दाता के सभी मामले को प्राथमिकता देगा. लेकिन, यदि इसे कमजोरी माना गया तो प्रबंधन संघर्ष झेलने को भी तैयार रहे. विस्थापितों की लंबित मांगों को लेकर बीएसएल प्रबंधन सकारात्मक पहल करे. यह बीएसएल व विस्थापित दोनों के हित में है.प्रबंधन जमीन दाता के प्रति नजरिया बदले
साधु शरण गोप ने कहा : प्रबंधन को जमीन दाता के प्रति नजरिया बदलना होगा. अधिकारी का काम सिर्फ प्लांट की समृद्धि देखना नहीं है, बल्कि प्रबंधन को जमीन दाता के सुख-दु:ख का भागीदार बनना होगा. विस्थापित अब किसी के बहकावे में नहीं आयेंगे. प्रतिनिधिमंडल में शामिल फेडरेशन के संयोजक सहदेव साव, बैजनाथ बेसरा, हसनुल अंसारी, हक बाबू अंसारी, राजकुमार मोदक, सरोज कुमार महतो, टीडी मंडल, टीना सिंह, इरफान अंसारी, राजकिशोर गोप, सुषमा श्री, अमोध कुमार महतो, चंद्रकांत महतो ने विस्थापितों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान के लिए प्रबंधन से सकारात्मक पहल की मांग कीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है