बोकारो. इस्पात मजदूर मोर्चा, सीटू की बैठक बुधवार को मशीन शॉप कैंटीन रेस्ट रूम में हुई. अध्यक्षता लालू मांझी ने की. संगठन सचिव आरके गोरांई ने कहा कि सेल प्रबंधन को हर हाल में मजदूर विरोधी नीतियों को वापस लेना होगा. प्रबंधन की तानाशाही का जवाब मजदूर आंदोलन से दिया जायेगा. 39 माह का एरियर मजदूरों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा है, मजदूर इसे लेकर रहेगा. एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट देना होगा. नाइट एलाउंस को एरियर सहित भुगतान करना होगा. एनजेसीएस की आगामी बैठक में सम्मान जनक सर्वसम्मत वेतन समझौता करना होगा. वक्ताओं ने कहा कि सेल में 80 प्रतिशत हिस्सा ठेका मजदूरों का है. फिर भी ठेका मजदूर हर स्तर पर उपेक्षित है. मेडिकल जांच के नाम पर मजदूरों को भयभीत किया जा रहा है. मौके पर महेश प्रसाद सिंह, संजय अंबेडकर, मनोज शंकर, मोतीलाल मांझी, सुरेश साव, एनके प्रसाद, एसके सिन्हा, एमएच अंसारी, बृजमोहन प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है