प्लांट को नयी उंचाईयों पर ले जायें प्रबंध प्रशिक्षु : निदेशक प्रभारी
बीएसएल के माइंस व कोलियरी डिवीजन के 25 प्रबंध प्रशिक्षुओं के साथ रूबरू कार्यक्रम
बोकारो. बीएसएल के माइंस व कोलियरी डिवीजन के 25 प्रबंध प्रशिक्षुओं के लिए निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में रूबरू नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने प्रबंध प्रशिक्षुओं से प्लांट को नयी ऊंचाईयों पर ले जाने का आह्वान किया. प्रबंध प्रशिक्षुओं ने सेल के भावी विस्तार व आधुनिकीकरण योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की. श्री तिवारी ने सभी प्रबंध प्रशिक्षुओं को डॉ. स्पेंसर जॉनसन की पुस्तक ‘हू मूव्ड माई चीज’ दी. संवाद कार्यक्रम के आरंभ में निदेशक प्रभारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली. महाप्रबंधक (एलएंडडी) नीता बा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (एलएंडडी) मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, महा प्रबंधक (एलएंडडी) नीता बा, उप महा प्रबंधक (एलएंडडी) राजेश कुमार उपस्थित थे. वरीय प्रबंधक (एलएंडडी) प्रीति ने सभी का स्वागत किया.
कल से 11 अक्तूबर तक बंद रहेगी सेक्टर 11 शिव मंदिर से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक की सड़क
बोकारो.
सेक्टर 11 शिव मंदिर से लेकर सेक्टर 11 के रेलवे क्रॉसिंग तक आरसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस दौरान 12 अगस्त से 11 अक्तूबर तक उक्त सड़क पर आवागमन बंद रहेगा. सेक्टर 11-डी स्कूल की ओर से होते हुए वैकल्पिक सड़क मार्ग से आवागमन किया जा सकता है. बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग की ओर से इससे संबंधित सूचना शनिवार को जारी की गयी है. बता दें कि इस सड़क से धनबाद व अन्य जगहों के लोग रांची की ओर जाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है