Bokaro News : एक जनवरी से बीएसएल के ठेका मजदूरों का ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी में कवरेज लेना अनिवार्य

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों के लिये नववर्ष 2025 में राहत की खबर है. एक जनवरी 2025 से ठेकदारों को ठेका मजदूरों का ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी में कवरेज लेना अनिवार्य होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:44 AM

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों के लिये नववर्ष 2025 में राहत की खबर है. एक जनवरी 2025 से ठेकदारों को ठेका मजदूरों का ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी में कवरेज लेना अनिवार्य होगा. इसको लेकर बीएसएल प्रबंधन ने ठेकेदारों को रिमाइंडर सूचना दिया है. प्रबंधन की पहल से बीएसएल में कार्यरत लगभग 25,000 ठेका मजदूर लाभान्वित होंगे.

बोकारो स्टील प्रबंधन ने ठेकेदारों के लिये जारी रिमाइंडर सूचना में कहा है कि एक जनवरी से सीएलसी में जमा होने वाले गेट पास फॉरवर्डिंग या गेट पास रिन्यूअल में जिन ठेका श्रमिकों का नाम होगा, संबंधित ठेकेदार को उनका ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी में कवरेज ले लेना अनिवार्य होगा. तभी एचआर-सीएलसी से रिक्वेशट फारवर्ड होगा. इसलिये ठेकेदार अलर्ट रहें.

9431737685, 9431740023 व 9934236639 पर लें विस्तृत जानकारी

बीएसएल ने कहा है कि ठेकेदार विस्तृत जानकारी बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट या सीएलसी से प्राप्त करें, ताकि गेट पास फॉरवर्डिंग या रिन्यूअल में किसी प्रकार की असुविधा न हो. बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट का कार्यालय सेक्टर-12-A/क्वार्टर न. 1374 में स्थित है. विस्त़त जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 9431737685, 9431740023 व 9934236639 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना 13.11.2024 से लागू है

यहां उल्लेखनीय है कि बीएसएल में विभिन्न ठेकेदारों के अधीन कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना 13.11.2024 से लागू की गयी है. वर्त्तमान पॉलिसी की अवधि 13.11.2024 से 12.11.2025 तक की है. यह वार्षिक बीमा पॉलिसी बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ली गयी है, जो बीएसएल में कार्यरत ठेकेदारों द्वारा संचालित एक पंजीकृत ट्रस्ट है.

मृत्यु पर अधिकतम 10 लाख रुपये का वार्षिक कवरेज नॉमिनी को

पॉलिसी के अंतर्गत ठेका श्रमिक की दुर्घटना से मृत्यु की स्थिति में अधिकतम 10 लाख रुपये का वार्षिक कवरेज उनके नॉमिनी को प्राप्त होगा. पॉलिसी को बीएसएल में लागू करने के लिए प्रारंभ में पॉलिसी का प्रीमियम (ठेकेदार व ठेका श्रमिक, दोनों का हिस्सा) और ठेका श्रमिक का ट्रस्ट का वार्षिक सदस्यता शुल्क, दोनों ही बीएसएल द्वारा ट्रस्ट को अग्रिम भुगतान किया गया था.

संबंधित ठेकेदार को ट्रस्ट के माध्यम से श्रमिकों का इंश्योरेंस लेना होगा

अब एक जनवरी से जेडसीएलएमएस सिस्टम से किसी ठेका श्रमिक का नया गेट पास या नवीनिकृत गेट पास निर्गत होने के पहले संबंधित ठेकेदार को ट्रस्ट के माध्यम से उनका इंश्योरेंस लेना होगा. बीएसएल ने रिमाइंडर सूचना में कहा है कि ठेकेदार सभी ठेका श्रमिकों का पॉलिसी के अंतर्गत कवरेज प्राप्त कर लें ताकि 01.01.2025 से उनका नया गेट पास निर्वाध रूप से निर्गत हो सके.

प्रीमियम राशि का आधा हिस्सा व ट्रस्ट का सदस्यता शुल्क श्रमिक को देना है

ठेकेदारों को बीएसएल की ओर से प्रीमियम के उनके हिस्से की राशि की प्रतिपूर्ति की जायेगी. यह प्रतिपूर्ति उन कार्यादेशों में ही की जायेगी जिनके एनआइटी में जीचीएआइएस संबंधी क्लॉज़ नहीं डाला गया है. प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया शीघ्र ही सूचित की जायेगी. प्रीमियम राशि का आधा हिस्सा तथा बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट का सदस्यता शुल्क ठेका श्रमिक को देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version