Loading election data...

मानवता दिवस के रूप में मनी बुद्ध जयंती

अर्जक संघ ने किया आयोजन, विचार गोष्ठी भी की गयी आयाेजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:44 PM

बोकारो. अर्जक संघ प्रखंड शाखा सेक्टर-12 की ओर से बुधवार को सेक्टर-12 स्थित बुद्ध मोड़ पर महामना बुद्ध की जयंती मानवता दिवस के रूप में मनायी गयी. इस दौरान विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या राम ने की. मुख्य वक्ता गणेश शर्मा व मुख्य अतिथि पूर्व जिला मंत्री रामसागर दास ने बुद्ध के विचारों पर प्रकाश डाला. कहा कि महामना बुद्ध ने मानव प्राणी के सुख, समृद्धि के उद्देश्य को लेकर हमेशा कार्य किया था. यही कारण है आज विश्व के हर कोने में उनके मानने वाले लोग मिल जाते हैं. मौके पर नेपाली मेहता, राम अयोध्या राम, राज कुमार, देव कुमार, सुदामा प्रसाद, शिवजी पासवान, जयमंगल प्रसाद, ब्यास कुमार राम, खुशावती अर्जक, गीता देवी, मीरा अर्जक, मीना अर्जक, सविता कुमारी, मोती देवी, शकुंतला अर्जक, सीडी रजक, बाबन पाल, रविंद्र कुमार, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे. राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होंगे बोकारो के अंतरराष्ट्रीय चित्रकार सरोज बोकारो. अपने चित्र शैली व तकनीक के लिए निरंतर ख्याति प्राप्त कर रहे बोकारो के अंतरराष्ट्रीय चित्रकार सरोज मिश्रा बनारस में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होंगे. आयोजन 24 से 26 मई को काशी का चित्रकला संगठन व ज्ञानदीप महाविद्यालय द्वारा किया गया है. अध्यक्षता राष्ट्रीय चित्रकार डॉ ओमप्रकाश गुप्ता करेंगे. बोकारो के अंतरराष्ट्रीय चित्रकार सरोज मिश्रा को 1998 में भारत सरकार ने जल रंग तकनीक में चित्र निर्माण के लिए सार्क पुरस्कार से सम्मानित किया है. श्री मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जल रंग के तकनीक से विद्यार्थियों को रूबरू कराना है. कार्यशाला में दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय व 500 से अधिक चित्रकार विद्यार्थियों की टोली शामिल होगी. जो उड़ीसा, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version