Loading election data...

बोकारो पब्लिक स्कूल में मनी रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:34 PM

बोकारो. बोकारो पब्लिक स्कूल, सेक्टर 03 में मंगलवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राचार्या डॉ सुधा ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर महाकवि, लेखक, नाटककार, संगीतकार, दार्शनिक, समाज सुधारक व चित्रकार थे. साहित्य में बेहतर काम करने के लिए उन्हें 1913 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने बंगाली साहित्य व बंगाली म्यूजिक को नयी दिशा दी थी. छात्र-छात्राओं ने उनके प्रसिद्ध गीत जोदी तोर डाक सुने केउ ना आसे, तबे एकला चलो रे, तबे एकला चलो रे… प्रस्तुत किया. मौके पर विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, उपप्राचार्य विश्वजीत पाल, पूर्णिमा सिंह, नीलम सिंह, अनुप्रिया, अर्चना सिंह, अनुपम पंडित, प्रिया कुमारी, सनम पांडे व अन्य मौजूद थे.

रोटरी क्लब ने सिटी सेंटर में लगाया वाटर प्यूरीफायर

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से मंगलवार को सेक्टर चार सिटी सेंटर प्लॉट ए-1 के पास में वाटर प्यूरीफायर व कूलर लगाया. अध्यक्ष अमीषा अग्रवाल ने कहा कि मुख्य मार्केट होने के कारण अधिकांश लोग यहां खरीदारी के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें इस भरी गर्मी में शुद्ध पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब उन्हें भटकने की जरूरत नहीं होगी. शिव अग्रवाल ने कहा कि रोटरी मिडटाउन अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए इस प्रचंड गर्मी में सिटी सेंटर में आने वाले ग्राहकों को शुद्ध जल की व्यवस्था कर समाज सेवा कर रहा है. मौके पर अनूप अग्रवाल, रंजन गुप्ता, पुनीत जौहर, राजा, मनीष आदि उपस्थित थे.

आदर्श विद्या आश्रम का स्थापना दिवस मना

तलगड़िया.

चंदनकियारी प्रखंड के पर्वतपुर स्थित आदर्श विद्या आश्रम का 22 वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. मौके पर विद्यालय के समीप सड़क किनारे वन विभाग की ओर से लगाये गये 20 पौधों को गोद लिया गया. पौधों के खरपतवार हटाकर सिंचाई की गयी. निदेशक पीताबंर रवानी ने कहा कि शिक्षा ही मानव जीवन के उन्नति का आधार है. इस सुदूर क्षेत्र में विद्यालय का स्थापना से क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार हो रहा है. विद्यालय में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देने के लिए प्रयासरत हैं. विद्यालय प्रबंधन ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत 20 पौधों को गोद लिया है. अब से इन पौधों को हर परिस्थिति में बचाकर वृक्ष का रूप दिया जाएगा. पौधों के संरक्षण से ही पर्यावरण की रक्षा संभव है. मौके पर तिलकधारी महतो, शिवदयाल सिंह, संजय महतो, सोहन बाउरी, अर्चना कुमारी , साधुचरण महतो समेत अन्य थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version