BOKARO NEWS : शिकायत निवारण शिविर में आये कई मामले, निबटारा का दिया आश्वासन
BOKARO NEWS : सीसीएल ढोरी के जीएम कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को विशेष अभियान 4.0 के तहत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया.
फुसरो. सीसीएल ढोरी के जीएम कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को विशेष अभियान 4.0 के तहत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, सीसीएल रांची से नोडल अधिकारी (समाधान) एनके झा, सीसीएल रांची से मुख्य प्रबंधक कार्मिक एके मल्लिक उपस्थित थे. शिविर में ढोरी, कथारा, बीएंडके और गिरिडीह क्षेत्र के कई सीसीएल कर्मी, गैर कर्मी तथा हित धारक अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे. मुख्य रूप से ग्रेच्यूटी, पेंशन, सीएमपीएफ भुगतान के मामले सामने आये. आश्रित को नौकरी नहीं मिलने व क्वार्टर रिपेयरिंग के भी मामले आये. शिविर में आये मामलों का निबटारा 31 अक्टूबर तक करने का आश्वासन दिया गया. नोडल अधिकारी ने कहा कि यह शिविर मुख्यालय के तत्वाधान में प्रत्येक क्षेत्र में लगाया जा रहा है. ढोरी के शिविर में आये कई मामले वर्षों से लंबित हैं. इसकी छानबीन करते हुए इसका निष्पादन करना जरूरी है. लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन लिया जा सकता है. मौके पर महाप्रबंधक कार्मिक प्रतुल कुमार, स्टाफ अधिकारी कार्मिक बीएंडके पीएन सिंह, कथारा जयंत कुमार, गिरिडीह के प्रबंधक राजवर्धन, ढोरी क्षेत्र से स्टाफ अधिकारी सिविल मनोज कुमार साह, सर्वेक्षण डीएस प्रसाद, प्रबंधक कुमारी माला, सुरेश कुमार सिंह, आस्था, अभिषेक कुमार सिन्हा, सीताराम उईके, तौकीर आलम, शालिनी यादव, चिकित्सा पदाधिकारी शिवेंदु शर्मा, बीएंडके क्षेत्र से एलएंडआर बीके ठाकुर, परियोजना पदाधिकारी पिछरी संजीव कुमार, यूनियन नेता जवाहरलाल यादव, बैजनाथ महतो, ओम शंकर सिंह, धीरज पांडेय, विकास सिंह, गोवर्धन रविदास, जयनाथ मेहता, किशोर कुमार, गणेश प्रसाद महतो, कैलाश ठाकुर, संतोष ओझा, किशोर कुमार, जीबू विश्वकर्मा, संजय भोगता, भरत यादव, निलेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है