चंदनकियारी में आपदा से जुड़े कई मामले महीनों से लंबित

अनुदान नहीं मिलने से पीड़ित परिजन परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:25 AM

चंदनकियारी.

चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली क्षतिपूर्ति के कई आवेदन जिले में मुआवजा स्वीकृति के लिए लटका हुआ है. आपदा प्रबंधन के तहत 11 आवेदन विगत 5 माह से जिले में स्वीकृति के लिए लंबित रहने के कारण पीड़ित परिजनों को अनुदान नहीं मिल पा रहा है. वहीं तीन आवेदन श्रम विभाग में लटका हुआ है. चंदनकियारी अंचल कार्यालय द्वारा कई बार पत्रों की जांचोपरांत जांच प्रतिवेदन मांग की गयी है. जांच प्रतिवेदन के बाद अंचल कार्यालय से मुआवजा स्वीकृति का अभिलेख भूमि सुधार अपर समाहर्ता को भेजा जायेगा.

मानपुर सेक्शन में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान: चंदनकियारी.

डिगवाडीह सब स्टेशन के भौंरा एक फीडर मानपुर सेक्शन में विगत दो दिनों से बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं. मानपुर सेक्शन में विगत दो दिनों से 24 घंटों में 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. गर्मी और बारिश के मौसम में जनता को बिजली संकट झेलनी पड़ती है. गर्मी के मौसम में ओवर लोड और बारिश के मौसम में बड़ा फॉल्ट हो जाता है, जिसके कारण कई दिनों तक बिजली बाधित रहती है.ओवर लोड के कारण बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version