19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : फुसरो बाजार में स्थायी सब्जी मंडी और बस पड़ाव तक नहीं बना

Bokaro News : फुसरो शहर को व्यवस्थित करने की योजना 16 वर्ष बाद भी पूरी नहीं हो पायी है. आज भी फुसरो बाजार में व्यवस्था और सुविधाओं का अभाव है.

आकाश कर्मकार, फुसरो : फुसरो नगर परिषद का गठन वर्ष 2008 में हुआ था. लेकिन लगभग ढाई लाख की आबादी वाले फुसरो शहर को व्यवस्थित करने की योजना 16 वर्ष बाद भी पूरी नहीं हो पायी है. आज भी फुसरो बाजार में व्यवस्था और सुविधाओं का अभाव है. लोगों का कहना है कि फुसरो नप की उदासीनता के कारण यह हाल है. फुसरो बाजार में पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था का अभाव है. स्थायी सब्जी मंडी और बस पड़ाव तक नहीं है. सड़कों के किनारे हाट लगता है. सड़कों के किनारे ही बस, ऑटो, चारपहिया वाहन और बाइक खड़ी किये जाते हैं. बसों का ठहराव चंद्रपुरा रोड में लगने वाली सब्जी मंडी में होता था. लेकिन कोरोना के समय 31 मार्च 2020 को ओवरब्रिज से सब्जी मंडी को हटा कर बस स्टैंड में शिफ्ट कर दिया गया. फुसरो नप की योजना थी कि ढोरी खास के पास दो एकड़ जमीन में बस स्टैंड और पुराना बस स्टैंड और उसके पास की जमीन को मिला कर दो एकड़ में सब्जी मंडी बनाया जायेगा. लेकिन यह योजना भी फाइलों में रह गयी.

2016 में हुआ था सर्वे

फुसरो शहर को व्यवस्थित करने के लिए वर्ष 2016 में सर्वे हुआ था. एलएंडटी कंपनी को डीपीआर बनाने का जिम्मा दिया गया था. यातायात व्यवस्था, बाइपास रोड, रेल डायवर्सन, नये पुल, ओवरब्रिज, बस टर्मिनल, फुटपाथ, टू लेन व फोर लेन सड़क बनाने की योजना थी. लेकिन ठंडे बस्ते में चली गयी.

788 फुटपाथ दुकानदारों को नहीं मिली स्थायी जगह

नगर परिषद के आंकड़े के अनुसार फुसरो बाजार व अन्य बाजारों में लगभग 788 फुटपाथ दुकानदार हैं. इन्हें अभी तक स्थायी जगह नहीं मिली है. सिर्फ आश्वासन मिलता आया है. सुविधा के नाम पर इन्हें फुसरो नप से आइ कार्ड और पीएम स्वनिधि योजना दस से 50 हजार तक ऋण मिल पाता है. फुसरो नप की ओर से फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी रूप से बसाने के लिए कई स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने की योजना थी. इसके लिए करगली स्टेट बैंक के समीप, फील्ड क्वायरी, मकोली मोड़, सीआइएसएफ कैंप के पीछे तथा फुसरो के पुराना बस स्टैंड के पीछे की जगह का चयन किया गया था. दो जगह पर वेंडिंग जोन बनाने की डीपीआर भी बनायी जा चुकी थी. एक वेंडिंग जोन बनाने के लिए 50 से 52 लाख रुपये खर्च का अनुमान था. लेकिन वेंडिंग जोन बनाने की योजना भी धरातल पर नहीं उतरी.

एक माह के अंदर योजनाओं को लेकर निकाली जायेगी निविदा : कार्यपालक पदाधिकारी

फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि फुसरो शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए नगर परिषद की टीम कार्य कर रही है. फुसरो बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस किया जा चुका है. फुसरो शहर को व्यवस्थित करने के लिए एक माह के अंदर योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर निविदा निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें