26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारंगडीह माइंस में मिली कई खामियां

जारंगडीह माइंस में मिली कई खामियां

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह माइंस और रेलवे साइडिंग का निरीक्षण क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने क्षेत्र व परियोजना के संबंधित अधिकारियों के साथ किया. माइंस में डिपार्टमेंटल एवं आउटसोर्सिंग पैच का अवलोकन किया. आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों के पास सेफ्टी से संबंधित जूता, टोपी आदि उपकरणों की कमी पायी गयी. उनके पास आइ कार्ड भी नहीं मिला. उनकी हाजिरी भी फार्म डी में बनी नहीं थी. इसके बाद बोर्ड के सदस्य रेलवे साइडिंग गये, जहां कोल क्रशर मशीन के साइड में स्पॉट वाल की कमी पायी गयी. प्रबंधन द्वारा क्षेत्र व परियोजना स्तर से खामियों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर बोर्ड सदस्यों में एचएमकेयू के इम्तियाज खान, सीटू के निजाम अंसारी, सीएमयू के पीके जायसवाल, एक्टू के बालगोविंद मंडल, इनमोसा के हेमंत कुमार, सीसीएल सीकेएस के कृष्ण कुमार, आरकेएमयू के बैरिस्टर सिंह, जमसं के अरविंद कुमार ओझा, एजेकेएसएस के विनोद बाउरी, आरपी यादव, मो सनाउल्लाह सहित प्रबंधन की ओर से एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, खान प्रबंधक बालगोविंद नायक, साइडिंग इंचार्ज एके सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें