Loading election data...

फुसरो में 73.20 लाख रुपये से बनाये गये 30 मॉड्यूल शौचालय, अधिकतर अनुपयोगी

फुसरो में 73.20 लाख रुपये से बनाये गये 30 मॉड्यूल शौचालय, अधिकतर अनुपयोगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:22 PM

फुसरो. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 से पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के तहत फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में 73.20 लाख रुपये की लागत से 30 मॉड्यूलर शौचालय बनाये गये, इसमें से अधिकतर अनुपयोगी हो गये हैं. किसी में ताला लटका हुआ है तो कई में पानी का कनेक्शन नहीं हुआ है. नियमित सफाई नहीं होने से कई शौचालयों का उपयोग नहीं हो पा रहा है और शौचालय के अंदर के सामान टूट चूके हैं. कुछ शौचालय चालू भी हैं तो उसमें पानी की व्यवस्था सही तरीके से नहीं है. विवशता में लोग इधर-उधर शौच करते हैं. आसपास के लोगों व दुकानदारों को भी परेशानी होती है.

कहा-कहां बनाया गया मॉड्यूलर शौचालय

न्यू भागलपुर फुसरो, कर्पूरी भवन फुसरो, पीएचडी पानी टंकी के समीप, गौरांगो कॉलोनी फुसरो, ढोरी खास सिंहनगर, बेरमो सीम दुर्गा मंदिर, सोहराय होटल रामनगर, फिल्डक्वायरी, सुभाषनगर दुर्गा मंदिर, करगली बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, चित्रगुप्त भवन सुभाषनगर, तिरंगा तूफान क्लब, पांच नंबर नंबर धौड़ा यूनियन कार्यालय, राजेंद्र स्मृति भवन फुसरो, शारदा कॉलोनी दुर्गा मंदिर, रैन बसेरा फुसरो, कल्याणी, मकोली एसबीआइ बैंक, कारीपानी शिव मंदिर, मकोली स्वास्थय केंद्र के पास.

क्या कहते हैं शहरवासी

नसीम अंसारी : मॉड्यूलर टॉयलेट साफ नहीं रहते हैं. गंदगी की वजह से उसका इस्तेमाल करना मुश्किल है. पानी की भी सुविधा नहीं रहती है.

गुड्डू बरनवाल : माॅड्यूलर शौचालय अनुपयोगी साबित हो रहे हैं. पानी की व्यवस्था नहीं रहती है और नियमित सफाई भी नहीं होती है.

शिवशंकर प्रसाद : कई ऐसे जगह शौचालय बनवा दिया गया जहां उसकी कोई उपयोगिता ही नहीं है. फुसरो बाजार, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, करगली गेट आदि जगहों पर बनाये गये शौचालयों पर ताला बंद है.

विकास बरनवाल : मॉड्यूलर शौचालयों की स्थिति ऐसी है कि कोई इसमें कदम रखना भी पसंद नहीं करेगा. नियमित सफाई पर नगर परिषद ध्यान नहीं देता है. अधिकतर मॉड्यूलर शौचालय चालू हालत में हैं. एक-दो शौचालय खराब हैं, उसे ठीक कराया जायेगा. यदि किसी मॉड्यूलर शौचालय में कोई खराबी है तो उसकी सूचना लोग करें, ताकि बनवाया जा सके.

रंजीव रंजन, प्रशासक, फुसरो नगर परिषद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version