Bokaro News : बीडीए कॉलेज पिछरी में कई प्राध्यापकों की होगी नियुक्ति
Bokaro News : बीडीए कॉलेज पिछरी के सभागार में शुक्रवार को शासी निकाय की बैठक हुई. इसमें कई प्राध्यापक नियुक्त करने समेत अन्य कई निर्णय लिये गये.
फुसरो. बीडीए कॉलेज पिछरी के सभागार में शुक्रवार को शासी निकाय की बैठक हुई. सचिव बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, प्रभारी प्राचार्य प्रो सच्चिदानंद सिंह, केबी कॉलेज प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण, पूर्व प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रभारी प्राचार्य प्रो सच्चिदानंद सिंह की सेवानिवृत्त के बाद अर्थशास्त्र विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो असित कुमार घोषाल को एक फरवरी से प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. प्रो सच्चिदानंद सिंह व अभिमन्यु सिंह को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त करने का निर्णय हुआ. कई विषयों में प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने, कॉलेज भवन के रंग रोगन, सिविल वर्क तथा पुस्तकालय के लिए पुस्तकों की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया.
विधायक ने कहा
विधायक ने विद्यालय की आधारभूत संरचना व छात्रों को बेहतर शिक्षा देने सहित व्यवस्था पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिये. विधायक मद से कॉलेज के मेन गेट से इंटर कॉलेज तक पीसीएस सड़क निर्माण, डिग्री व इंटर कॉलेज के भवन का रंग रोगन कराने, डीएमएफटी फंड व सीसीएल के सीएसआर मद से कॉलेज परिसर में गार्डन में पेड़-पौधे लगाने सहित अन्य विकास कार्य किये जाने पर चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है