संवाददाता, बेरमो.
डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी स्थित दयानंद सभागार में स्वच्छता पखवारा के तहत शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक की पत्नी रूपा सिन्हा के साथ भव्या महिला मंडल की सदस्या भी मौजूद थीं. सीआरसी के मैनेजर शैलेश कुमार तथा विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने दीप प्रज्वलित किया. छात्राओं ने स्वागत गान, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य जैसे कार्यक्रम पेश किया. महात्मा हंसराज वाचनालय सह पुस्तकालय में कला प्रदर्शनी भी लगायी गयी. छात्राओं ने स्वच्छता से संबंधित रंगोली बनायी. इस अवसर पर बुश कटिंग प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बैनर के साथ बच्चों की एक टीम तथा सफाई कर्मचारियों की एक टीम ने विद्यालय के समीपवर्ती सड़क की साफ-सफाई की. पौधरोपण भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर भव्या महिला मंडल की सदस्यों ने सम्मानित किया. मौके पर रूपा सिन्हा ने स्वच्छता को जीवन में अपनाने की नसीहत दी. प्राचार्य एस कुमार ने कहा कि शैक्षिक और सहगामी क्रियाओं में बच्चों की सहभागिता से ये बच्चे परिवार, समाज और राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे. आयोजन में संयोजक एसके शर्मा, पीके सहाय अशोक पॉल, आरती चौहान, गोपाल शुक्ला, एस सी बुडेक, बबलू कुमार, साधु चरण शुक्ला, सुनील कुमार, रोहित सिन्हा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है