Bokaro news : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं : जयमंगल
Bokaro news :चंद्रपुरा प्रखंड कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
प्रतिनिधि, चंद्रपुरा.
वेलफेयर सेंटर चंद्रपुरा में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गुरुवार किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. अब 18 वर्ष के युवतियों को भी एक हजार रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि सरकार देगी. मुख्यमंत्री के कार्यों से विपक्ष घबरायी हुई है. उन्होंने कहा कि 165 करोड़ की लागत से चंद्रपुरा प्रखंड में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया गया है. आगे भी विधायक मद के 80 लाख की लागत की योजनाओं का शिलान्यास चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में होगा. इसके अलावा डीएमएफटी मद से 35 करोड़ की योजनाओं का जल्द धरातल पर कार्य किया जायेगा.पार्टी में शामिल होने की घोषणा की :
सम्मेलन में चंद्रपुरा प्रखंड के बेरमो विधानसभा अंतर्गत सभी 14 पंचायतों के पंचायत व बूथ कमेटी से जुड़े पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मंच संचालन प्रभुदयाल सिंह ने किया. सम्मेलन में घटियारी व पिपराडीह से निखत परवीन व रांगांमाटी पूर्वी की महिला समूह से जुड़ी इंदु देवी ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की, जिसका स्वागत विधायक श्री सिंह ने किया. सम्मेलन में प्रमुख प्रतिनिधि मो. सनाउल्लाह, गणेश मल्लाह, विश्वनाथ दयाल राम, दौलत महतो, नकुल महतो, बैजनाथ गोप, मो. सलीम अंसारी, अकरम, जसमीना हैरेंज, रेखा पाल, नगमा परवीन, पंसस धीरन ठाकुर, तुरियो उपमुखिया सरिता देवी, मिथलेश तिवारी, सनतन सिंह, टुल्लू सिंह, संपत सिंह, भूषण सिंह, अंशु राय, कैलाश गिरि, धीरज गिरि, आशुतोष गिरि, कुलवंत गिरि, रोहित गिरि, दुखन महतो, सिकंदर चौहान, गुड्डू सिंह, पपलू सिंह, पवन राय, सुखदेव महतो, मनीष सिंह, उमेश शर्मा, रजनीश कुमार, शशिभूषण सिंह, बंटी लाल, विश्वदयाल राम, गणेश दास, मो असरफ, सैयनात तुरी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है